Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » क्राप कटिंग करा जिलाधिकारी ने मापी पैदावार की अनुमानित मात्रा

क्राप कटिंग करा जिलाधिकारी ने मापी पैदावार की अनुमानित मात्रा

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जनपद के विकास खण्ड सदर के खुरूहुजा गाॅव के कृषक विजय बहादुर सिंह के खेत में लगी गेहॅू की प्रजाती एचडी 2967 की उत्पादकता की रेन्डम जाॅचकर क्राप कटिंग कराकर उसके उपज के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने फसल को देखकर कहा कि गत वर्ष के सापेक्ष फसल को समय-समय पर बारिस का पानी व दवाओं की छिड़काव कर उत्पादकता में वृद्धि हुयी है। कहा कि मौसम की अनुकूल परिस्थितियाॅ होने एवं समय-समय पर वर्षा होने के कारण व कृषि विभाग द्वारा अच्छी प्रजाती का बीज दिया गया, सिचाई दी गयी किसानों को समय-समय पर इसी का कारण है कि उत्पादकता में बृद्धि हुयी है। इस बार किसी सूखा या कोई आपदा से नुकसान नही हुआ है इससे किसानों में काफी उस्कता देखने को मिली। उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिया कि इसी प्रकार एचडी 2967 गेहॅू की फसल को जनपद के अन्य कृषको को भी गेहॅू के फसल को उगाकर अपने आय में वृद्धि लाया जायेगा। इस दौरान उपनिदेशक कृषि ने जिलाधिकारी को बताया कि फसल को काटकर उसकी सफाई करने के उपरान्त उसकी उपज का अनुपात 65.69 कुन्टल प्रति हेक्टयर मापा गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप कृषि विभाग के अधिकारियों को नयी वेरायटी को जनपद में प्रचार-प्रसार कर लोगों को जानकारी देने के निर्देश दिये।चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जनपद के विकास खण्ड सदर के खुरूहुजा गाॅव के कृषक विजय बहादुर सिंह के खेत में लगी गेहॅू की प्रजाती एचडी 2967 की उत्पादकता की रेन्डम जाॅचकर क्राप कटिंग कराकर उसके उपज के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने फसल को देखकर कहा कि गत वर्ष के सापेक्ष फसल को समय-समय पर बारिस का पानी व दवाओं की छिड़काव कर उत्पादकता में वृद्धि हुयी है। कहा कि मौसम की अनुकूल परिस्थितियाॅ होने एवं समय-समय पर वर्षा होने के कारण व कृषि विभाग द्वारा अच्छी प्रजाती का बीज दिया गया, सिचाई दी गयी किसानों को समय-समय पर इसी का कारण है कि उत्पादकता में बृद्धि हुयी है। इस बार किसी सूखा या कोई आपदा से नुकसान नही हुआ है इससे किसानों में काफी उस्कता देखने को मिली। उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिया कि इसी प्रकार एचडी 2967 गेहॅू की फसल को जनपद के अन्य कृषको को भी गेहॅू के फसल को उगाकर अपने आय में वृद्धि लाया जायेगा। इस दौरान उपनिदेशक कृषि ने जिलाधिकारी को बताया कि फसल को काटकर उसकी सफाई करने के उपरान्त उसकी उपज का अनुपात 65.69 कुन्टल प्रति हेक्टयर मापा गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप कृषि विभाग के अधिकारियों को नयी वेरायटी को जनपद में प्रचार-प्रसार कर लोगों को जानकारी देने के निर्देश दिये। उन्होनें किसानों से कहा कि गेहॅू विक्रय करने में किसी प्रकार की समस्या आये तो सम्बन्धित उपजिलाधिकारी से मिलकर समस्या से अवगत कराये ताकि शासन के मंशा के अनुरूप किसानों के गेहॅू विक्रय करने में आसानी के साथ उसकी सही कीमत भी किसानों को डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में कम से कम समय में भुगतान किया जा सके। उन्होनें उपजिलाधिकारी सदर को निर्देश देते हुये कहा कि सम्बन्धित क्रय केन्द्रो की रेन्डम जाॅच कर ले साथ ही यह भी सुनिश्चित हो कि क्रय केन्द्रो पर काॅटा, बोरा, नमी मापक यंत्र, पेयजल, छाया आदि की व्यवस्था को सुदृढ़ करा ले जिससे कि किसानों को विक्रय करने में किसी प्रकार की समस्या न आने पाये। कहा कि यदि किसी अधिकारी/कर्मचारी द्वारा किसानों का गेहॅू क्रय करने में शिथिलता बरती जाय तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही कराना सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा कि 100 कुन्टल गेहॅू के उपर यदि किसी किसान के द्वारा लाया जाय तो उसकी गहनता से जाॅचोपरान्त ही खरीद किया जाय, बिचौलिया किसी भी दशा में क्रय केन्द्र पर हावी न हो अन्यथा केन्द्र प्रभारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित होगी।  निरीक्षण के दौरान कृषि उप निदेशक विजय कुमार सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।