फिरोजाबाद। सोमवार को छात्रों के संपूर्ण, संपन्न विकास के लिये एक और नवीन गतिविधि शूटिंग रैंज का शुभारंभ जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में किया गया। युवा उद्योगपति अभिषेक मित्तल चंचल ने उद्घाटन करते हुये कहा कि विद्यालय में शूटिंग रैंज का लाभ शिक्षारत बच्चे उठा सकेगे। बच्चों के लिये यह बड़े सौभाग्य की बात है कि इस विद्यालय में नवीन गतिविधि शूटिंग रैंज का उन्हें अभ्यास करने का मौका मिलेगा। प्रबंधक मनोज गोयल ने अतिथियों का पुष्प भेंटकर सम्मान किया। शूटिंग रैंज की नेशनल खिलाड़ी मानसी गौतम ने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शूटिंग रैंज का अभ्यास कराया जाएगा। उद्घाटन समारोह में अतिथियों ने इस गतिविधि की सराहना करते हुये कहा कि बच्चों को इससे प्रोत्साहित किया जा सकेगा। जिले का एक ऐसा विद्यालय है जो कि समस्त गतिविधियों का निर्वहन शिक्षा के साथ सुचारू रूप से करता है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाये, अभिभावक आदि मौजूद रहे।