फिरोजाबाद। सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल का परीक्षाफल सोमवार को घोषित हुआ। जिसमें सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल में छात्र-छात्राओं ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं स्कूल प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को बधाई देने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिसमें आईवे इण्टरनेशनल स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें वंशिका उपाध्याय ने 94.67, इशिता जैन ने 94.33, प्रगति दुबे 93.9, अनस अली 93.5, सचिन वर्मा 92.5, सभ्यसाची लोधी 92.2, अभयराज सिंह 91.5, आर्जव जैन 90.7, वंश गोयल 90.5, सिद्धांत जैन 90.5, सृष्टि अग्रवाल 90.2, कीर्ति 90.83, मुस्कान यादव, रिषभ तोमर, राजू यादव ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। प्रबंधक मनोहर सिंह, प्रधानाचार्य नंदनी यादव ने सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं सेंट जोंस स्कूल के आर्यन सिंघल ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। वहीं नगर के अमरदीप स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जिसमें कशिश तालीवान 98.6, मुस्कान अग्रवाल 97.4, अर्पूवा भारद्वाज 97, खुशी कटारा 98.02, गुनगुन दास 95.8, श्यामा गुप्ता 94.2, खुशी जैन 90.4, अक्षरा वाजपेयी 95.2, राघव अग्रवाल 95.8, सजल बंसल 90.2, वेदांत कटारा 91, सेजल पोरवाल 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय प्रबंधक विश्वदीप सिंह एवं निदेशिका अनुपमा शर्मा ने बच्चो को बधाई दी है।