Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाइक में टँगे झोले में सेलेन्सर से लगी आग, राहगीरों की मदद से दुर्घटना होने से बची

बाइक में टँगे झोले में सेलेन्सर से लगी आग, राहगीरों की मदद से दुर्घटना होने से बची

शिवली, कानपुर देहात । बाइक बनी जान की आफत जी है ऐसा ही मामला शिवली क्षेत्र में दिखने को मिला जँहा एक ओर कुछ दिनों पहले आगरा एक्सप्रेस पर डायल 100 ने बाइक सवार की जान बचाई थी जिसमे बाइक के सेलेन्सर में आग लग जाने से सारे कपड़े जल जाते है और मसीहा डायल 100 के सिपाही बन जाते है आप को बता दे कि पंकज अपनी बहन को टिकरा से लेकर नैहला कटरा रसूलाबाद जा रहे थे तभी उनके बाइक में टँगे छोले में सेलेन्सर की वजह से आग लग जाती है और पंकज कुछ समझ पाता तब तक सब कपड़े जल चुके थे । शिवली बस स्टॉप पर जैसे ही पंकज गुजरे तो राहगीरों ने आवाज लगाते हुए पंकज को रोका ओर आग की सूचना दी जल्दी राहगीरों की मदद से बाइक से छोला अलग किया गया और आग बुझाई गयी । छोले में कपड़े सहित कुछ जरूरी सामान पड़ा था वह सब पूरी तरह जल कर खाक हो गया। पंकज की बहन शोभा का रो रो कर बुरा हाल था वही राहगीरों ने शोभा को समझा बुझा कर शांत कराया । कुुुछ समय बाद पंकज व उसकी बहन शोभा नैहला कटरा रसूलाबाद चले गए