चन्दौली। चकिया स्थानीय क्षेत्र के कलानी गांव के पास मंगलवार रात करीब पौने दस बजे बाइक व स्कार्पियों की आमने सामने टक्कर में शहाबगंज सेमरा निवासी अवधेश तिवारी 60वर्ष की मौत हो गयी वहीं आर०एन०तिवारी 17वर्ष तथा मुकुल तिवारी 12वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गये।घटना के सम्बन्ध में बताया गया कि बाइक सवार इलिया की तरफ से लौट रहे थे कि इधर से जा रही स्कार्पियों की सीधी टक्कर उनसे हो गयी।जिसमें अवधेश तिवारी को जिला संयुक्त चिकित्सालय लाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वही दोनों घायल लड़कों को गम्भीर चोट लगने के कारण डाक्टरों ने ट्रामा सेन्टर को रेफर किया।