Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अलवर की घटना पर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा

अलवर की घटना पर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारत की जनवादी नौजवान सभा के कानपुर जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने जिला अध्यक्ष विनोद पांडे व जिला कोषाध्यक्ष अमन खन्ना के नेतृत्व में भारत के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी कानपुर नगर को अलवर में महिला के साथ सामूहिक बलात्कार तथा उसके पति के साथ मारपीट कर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाले जाने की घटना पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए सौंपा। नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष विनोद पांडे ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि एक तरफ महिलाओं के सशक्तिकरण की बात राज्य और केंद्र की सरकार कर रही है पर वास्तविकता यह है महिलाएं अपने समाज में कहीं सुरक्षित नहीं हैं। पूरे देश के पैमाने पर महिलाओं के साथ व्यभिचार के मामले बढ़ रहे हैं शासन और प्रशासन महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को दबाने में जुटा रहता है। ऐसे में समाज के जागरूक लोगों इन घटनाओं को रोकने के लिए डट कर सामने आना पड़ेगा अलवर में महिला के साथ हुए अपराध में दोषियों को चिन्हित कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने की मांग नौजवान सभा ने किया। जल्द से जल्द दोषी पुलिस ऑफिसर तथा अपराधियों को सख्त सजा के लिए प्रयास केंद्र और राज्य सरकार करें देर से किया गया न्याय, न्याय नहीं होता। अमित केसरवानी ने कहा कि जब तक अलवर में हुए इस घिनौने अपराधियों को सख्त सख्त सजा नहीं मिल जाती तब तक जनवादी नौजवान सभा चुप नहीं बैठेगी।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष चमन खन्ना, जिला महामंत्री महबूब आलम, अमित केसरवानी, अरविंद गुप्ता, हिमांशु जनवादी, शकील अहमद, हाजी मोहम्मद अकरम खान, जफराबाद सीम अहमद, अमित शुक्ला, आमिर, जावेद मोहम्मद, मुजम्मिल, आनंद गौतम, प्रेम वर्मा, विनोद पांडे आदि लोग मौजूद रहे।