Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अपने अपने क्षेत्रों में प्राथमिक औपचारिकताओं को समय से सम्पन्न करायें-सीडीओ

अपने अपने क्षेत्रों में प्राथमिक औपचारिकताओं को समय से सम्पन्न करायें-सीडीओ

चन्दौली, दीपनारायण यादव। चन्दौली लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव ने नवीन मण्डी में माइक्रो आब्जर्वर, मतगणना सहायक, मतगणना प्रवेक्षक एवं चतुर्थ कर्मचारियों की संयुक्त प्रशिक्षण करवाया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होनें बताया कि जिन अधिकारियो को जिम्मेदारियाॅ निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त सम्पन्न कराने के लिए सौपी गयी है उन जिम्मेदारियों के समुचित निर्वहन के लिए पूर्ण तैयारियाॅ कर ही क्षेत्र में भम्रण करें। यदि किसी प्रकार की शंका हो तो निसंकोच उच्चाधिकारियो से सम्पर्क कर सतुष्ट होने के उपरान्त ही वापस घर जाये। कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में प्राथमिक औपचारिताओं को समय से सम्पन्न कराये ताकि मतदान दिवस के दिन किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाये। उन्होनें कहा कि ईवीएम0/वीवीपैट की सम्पूर्ण जानकारी लेकर ही प्रशिक्षण से वापस जाये यदि किसी प्रकार कि दिक्कत आये तो मास्टर ट्रेनर से जानकारी प्राप्त करने के उपरान्त ही घर के लिए निकले।
प्रशिक्षण के दौरान कुल 407 लोगों में से 32 अनुपस्थित रहे प्रभारी अधिकारी ने उनके खिलाफ एफ0आई0आर0 की कार्यवाही करने के निर्देश जिला विकास अधिकारी को दी। प्रशिक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी पद्मकान्त शुक्ल, जिला विद्यालय निरीक्षण विनोद राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।