Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टूर्नामेंट में लिटिल इंटरनेशनल की टीम रही विजयी

टूर्नामेंट में लिटिल इंटरनेशनल की टीम रही विजयी

2017.02.08.3 ssp firozabadफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। फिरोजाबाद के लेबर कालोनी में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में लिटिल इंटरनेशनल और अदनान 11 की टीम के बीच मैच खेला गया।
लिटिल इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 107 रन बनाये। जबाव में खेलने आयी अदनान 11 की टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। 104 रन पर ढेर हो गयी। जिसमें सुमित यादव ने 25 रन बनाये। चाइनीज ने 15 रन बनाये। जीशान मैन आॅफ द मैच रहे। जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुये बीस रन बनाये और चार विकेट भी झटके। ट्राफी मयंक भटनागर ने प्रदान की।