Friday, April 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्कूल में चावल की बोरी उठाते समय छात्र का टूटा हाथ

स्कूल में चावल की बोरी उठाते समय छात्र का टूटा हाथ

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सरकार बच्चो की शिक्षा को बेहतर बाने के लिए शिक्षकों के साथ-साथ विद्यालय व छात्रों पर करोडो रूपया खर्च कर रही है। लेकिन शिक्षक बच्चो को पढ़ाई के स्थान पर मजदूर बना रखा है। बेहतर शिक्षा को पलीता लगाने का काम किया जा रहा है।
येसा ही मामला उस समय देखने का मिला। जब थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव मौहम्मदई निवासी जीवाराम का 13 वर्षीय पुत्र देवेश शिक्षा पाने के लिए घर से स्कूल पढ़ने के लिए जाता है। जहां उसको शिक्षा के स्थान पर गेंहू- चावल की बोरियों को उठाया जाता था। जिससे आज उसका हाथ चावल की बोरी उठाते समय गिरने से टूट गया। घटना की जानकारी होने पर आक्रोशित परिजनों ने छात्र का सरकारी अस्पताल में उपचार करने के बाद शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कह रहे है। फिलहाल बच्चे का उपचार कराया जा रहा है। परिजनो ंकी माने तो मौहम्मदई प्राथमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों के लिए खान बनाते के लिए चावल व गंेहू की बोरिया आती है। जिनको कर्मचारी के स्थान पर बच्चो से उठावाया जाता है। वही नगर के प्राथमिक विद्यालयों में भी बच्चो से शिक्षक साफ-सफाई के साथ मिडे में आने वाले भोजन को भी गाडी से स्कूल तक मगांने का काम करते है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शिक्षक का कार्य करते है।