Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर महानगर के विकास कार्यों कर समीक्षा की गई

कानपुर महानगर के विकास कार्यों कर समीक्षा की गई

कानपुर नगर। जल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारी समन्वय करके यह सुनिश्चित करें कि सीवर का गंदा पानी ओवर फ्लो होकर किसी के घर एवं सड़क पर नहीं भरने पायें, यदि ऐसा पाया गया तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। जल संस्थान की जल आपूर्ति सप्लाई पाइप लाइन के बार-बार फटने के संबंध में कार्य गुणवत्तायुक्त नहीं करने वालों पर कार्यवाही की जाये। सी0ओ0डी0 पुल का निर्माण कार्य 15 अगस्त 2019 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण किया जाये तथा सेतु निगम द्वारा बनाया जा रहा कैन्ट पुल जनवरी,2020 तक पूर्ण करें। शहर के नालों की सफाई का कार्य बरसात से पहले सिल्ट को हटाने के साथ नगर निगम पूर्ण करना सुनिश्चित करें, जिससे कि जल भराव की स्थिति उत्पन्न नहीं होने पायें।केडीए की क्रिस्टल मार्केट को संचालित कराये जाने की कार्यवाही की जाये। नगर में जाम की समस्या से निजात दिलाने की कार्यवाही की जाये। शहर को बेहतर बनाने के लिये सौन्दरीकरण हेतु कार्य योजना तैयार की जाये। प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने आज सर्किट हाउस सभागार में आयोजित विकास कार्यो की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को उक्त निर्देश दिये। उन्होंने जल संस्थान के महाप्रबन्धक को स्वच्छ जलापूर्ति सुनिश्चित करने एवं जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीवर लाइन का पानी ओवर फ्लो नहीं हो तथा जहाॅं पर सीवर लाइन डालने का कार्य पूर्ण हो गया है तत्काल मार्ग को दुरूस्त किया जायें। उन्होंने नगर आयुक्त को नालों की सफाई का कार्य अतिक्रमण हटवाकर बारिश से पहले पूर्ण कराये जाने तथा स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत किये जा रहे कार्य प्रत्येकदशा में गुणवत्तायुक्त पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियेे, जिससे कि शहर स्मार्ट सिटी लग सकें। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र में जिन सड़कों का निर्माण अन्य विभाग द्वारा किया जा रहा है, उनके किनारे नाली का निर्माण नगर निगम द्वारा कराया जाने के निर्देश दिये।  उन्होंने जनपद में निर्माणाधीन पुलों की समीक्षा करते हुये पुलों के निर्माण कार्यो में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये तथा सीओडी पुल को 15 अगस्त, 2019 तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दियें तथा सेतु निगम के अधिकारियों को करबिगवां पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिये नियमित रूप से कार्यवाही किये जाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक यातायात को दिये। बैठक में जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने जाम की समस्या से निजात दिलाये जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक को चैराहों पर आटों, टैम्पों स्टैण्ड तय करने तथा सड़क के किनारे पार्किगं स्थल, जो चिन्हित किये गये हो, के सम्बन्ध उसका पालन कराना सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित अवधि / घंटों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने तथा नये विद्युत सब स्टेशनों के निर्माण के कार्य की प्रगति के संबंध में जानकारी करते हुये कार्यो को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अन्नत देव, केडीए वीसी श्रीमती किंजल सिंह, नगर आयुक्त सन्तोष कुमार, महाप्रबन्धक जल संस्थान संहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।