Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए डीएम ने चर्चा कर दिये निर्देश

यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए डीएम ने चर्चा कर दिये निर्देश

कानपुर नगर। शहर की यातायात को सुगम बनाने के लिए चौराहे से 50 मीटर दूरी पर ऑटो, टेम्पो, बस स्टैण्ड बनाए जाए और उन्हीं स्टैण्डों पर यात्री के लिए शौचालय, पेयजल, सेड की व्यवस्था करा दिया जाए और नगर निगम उन स्टैण्डों को विकसित कर अभी से टेंडर कराते हुए यूजर चार्ज वसूल कराएं। प्रथम चरण में नगर निगम 10 स्टैण्ड का निर्माण कराकर उन्हें संचालित कराए उसके लिए एसपी ट्रैफिक, नगर निगम के अधिकारी मौका मुआयना कर आवश्यकतानुसार प्रथम फेस में 10 चौराहो के स्टैण्ड का निर्माण तेजी से कराएं। जितने भी अवैध स्टेण्ड संचालित है उनमें वसूली न हो इसके लिए एसपी ट्रैफिक प्रभावी कार्यवाही करें।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्टैण्ड स्थापित कराते हुए संचालन कराने की समीक्षा बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने एसपी ट्रैफिक नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर के चलने वाले स्टैंडों के लिए सर्वे कर उनमें यात्रियों के लिए पेयजल, सेड तथा शौचालय की व्यवस्था कराएं और उसके सफल संचालन हेतु उसका टेंडर भी अभी से करा ताकि पूर्ण होने पर तत्काल चालू हो सके । उन्होंने एसपी ट्रैफिक को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्टेण्ड में अवैध वसूली न हो इसके लिए प्रभावी कार्यवाही की जाए। बैठक में नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा, एसपी ट्रैफिक आदि सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।