टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विधानसभा उपचुनाव लड़ने के लिए पार्टी उम्मीदवार एवं चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव रोहित चौधरी एवं किशन मुदगल शामिल हुए। रोहित चैधरी ने कहा कि हमें आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर पहले से तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए। पार्टी को बूथ स्तर पर तैयार करना होगा। तभी हम विधानसभा उपचुनाव को दमखम के साथ लड़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ की हडडी हैं। हमें निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में आने के लिए तैयार रहना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता पं. श्यामसुन्दर ने तथा संचालन योगेन्द्र सिसौदिया ने किया। बैठक में हरीशंकर तिवारी, गुलाम जिलानी, अनिल उपाध्याय, डा. बीएस गौतम, स्नेहलता बबली, रामनिवास यादव, शिवकुमार निषाद, सीमा शर्मा, सत्यनारायण राजमल, जयकिशन झां, के सारस्वत, सुभाष उपाध्याय, लाला राइन गांधी, दीपक छौंकर, संजीव रघुवंशी, सुमन झां आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।