Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ओपीजेइएमएस छात्रवृति अव्दैत पाठक का हुआ चयन

ओपीजेइएमएस छात्रवृति अव्दैत पाठक का हुआ चयन

फिरोजाबाद। पूरे देश के आईआईटी के छात्रों की छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए बीएचयू, वाराणसी के मेटलजिकल ईजीनियरिग के तृतीय वर्ष के छात्र अव्दैत पाठक का चयन ओपीजेइएमएस छात्रवृति के लिए हुआ है। अव्दैत पाठक ने नौ वॉ स्थान प्राप्त किया है और उतर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। अव्दैत पाठक डाक्टर आशीष पाठक और डाक्टर दीपाली पाठक के पुत्र है। वहीं अनिल लहरी के धैवते है। अव्दैत पाठक के चयन होने पर लहरी परिवार के सभी सदस्य और सभी ने उनके चयन पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।