Thursday, April 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मीडिया के प्रतिनिधि अपना प्राधिकार पत्र शीघ्रताशीघ्र मुहैया कराये

मीडिया के प्रतिनिधि अपना प्राधिकार पत्र शीघ्रताशीघ्र मुहैया कराये

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के प्रिन्ट मीडिया/इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि मान्यता प्राप्त व गैर मान्यता प्राप्त अपना अद्यतन प्राधिकार पत्र नियमानुसार जिला सूचना कार्यालय में विगत दिनों फरवरी के अन्दर 3 फोटो सहित जमा करने हेतु कहा गया तथा जो अभी तक अप्राप्त है। प्रिन्ट मीडिया/इलेक्ट्रनिक मीडिया के जिन सम्मानित समाचार पत्र संस्थान के प्रतिनिधियो का वर्ष 2017 का प्राधिकार पत्र/नियुक्ति पत्र जिला सूचना कार्यालय में जमा नही है ऐसे समाचार पत्र/संस्थान के प्रतिनिधि/संवाददाता नियमानुसार अपने सम्मानित समाचार पत्र/संस्थान से मूल प्रति प्राप्त कर एक सप्ताह के भीतर निदेशक सूचना द्वारा भेजे गये प्रोफार्मा अनुरोध पत्र के साथ जिला सूचना कार्यालय कानपुर देहात में जमा कराना सुनिश्चित करे। यह जानकारी सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग से निर्वाचन कवरेज हेतु प्राधिकार पत्र प्राप्त करने के लिए अनुरोध पत्र के साथ 3 फोटो के पीछे पूरा नाम आदि तथा संगलन में पूरा नाम, पद का नाम, मोबाइल नंबर, पूरा पता इंसीचूशन पोलिंग कांउटिंग सेन्टर आदि का उल्लेख करते हुए मुहैया करा दे ताकि निदेशक स्तर से निर्वाचन आयोग को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजा जा सकें। नाम विधानसभावार सिर्फ एक संवाददाता/एक छायाकार इलेक्ट्रानिक मीडिया सिर्फ एक संवाददाता/छायाकार नाम मांगी गयी विवरण सहित मुहैया 12 फरवरी/शीघ्रताशीघ्र तक अवश्य मुहैया करा दें। खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि जनपद के कतिपय संवाददाता पत्रकारों (दूसरे संस्थानों के) की सूची अधिकारियों/वाट्शप खेल या खबर प्रकाशित कर आदि से शिकायते कर व मांग कर रहे है वे भी अभी तक अपने संवाददाताओं की सूची मुहैया नही कराये है। अतः अनुरोध है कि प्रेस कवरेज की महत्वा तथा निर्वाचन आयेाग, निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग लखनऊ, सहायक निदेशक सूचना, जिला प्रशासन के निर्देशों/अपील गंभीरता को समझते हुए प्रत्येक दशा में रविवार 12 फरवरी को मांगे गये विवरण के साथ सूची मुहैया करा दे। अन्यथा की दशा में वे स्वयं जिम्मेदार होगे।