Monday, May 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विशेष सफाई अभियान से चमकेगा रायबरेली, ड्रोन से हो रही निगरानी

विशेष सफाई अभियान से चमकेगा रायबरेली, ड्रोन से हो रही निगरानी

रायबरेली। संचारी रोग नियंत्रण अभियान की सफलता के बाद अब नगर पालिका क्षेत्र में ग्रीष्मकालीन सफाई को लेकर कमर कस ली गई है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर नगर पालिका के 34 वार्डों को दो क्लस्टर में बांटते हुए 25-25 सफाई नायकों की टीम गठित की गई है, जिसका नेतृत्व सफाई एवं खाद्य निरीक्षक रवि शेखर सिंह कर रहे हैं।
अधिशासी अधिकारी स्वर्ण सिंह ने जानकारी दी कि नगर पालिका परिषद के स्वास्थ्य अनुभाग द्वारा मैनुअल व मैकेनिकल दोनों तरीकों से नालों की गहरी सफाई (तलीझाड़) का कार्य किया जा रहा है। गल्ला मंडी, देवानंदपुर, अहियारायपुर, धमसीराय का पुरवा, खसपरी, आजाद नगर, हनुमंतपुरम, आनंद नगर, मनिका सिनेमा रोड, घोसियाना, बेलीगंज, मधुवन रोड, राजकीय कालोनी और कुम्हारन टोला जैसे क्षेत्रों में सिल्ट उठान का काम तेजी से हो रहा है।
नगरपालिका की कार्ययोजना के अनुसार वर्षा ऋतु से पहले सभी छोटे-बड़े एवं कच्चे नालों की सफाई पूरी कर लेने का लक्ष्य है। खास बात यह है कि इस कार्य की निगरानी ड्रोन कैमरों की मदद से की जा रही है। साथ ही शासन स्तर से भी कार्यों की समीक्षा की जा रही है।
अब तक लगभग 33 प्रतिशत नालों की सफाई पूरी हो चुकी है और 30 मई तक 100 प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया है।