Thursday, April 3, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ

मथुरा। मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2024 की भांति अब वर्ष 2025 में भी संचारी रोगों की रोकथाम हेतु व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अंतर्गत मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन, चिकित्सा अनुभाग लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, दिनांक 1 से 30 अप्रैल 2025 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान (11 से 30 अप्रैल 2025 तक) जनपद मथुरा में चलाया जाएगा।
इस अभियान का शुभारंभ दिनांक 01 अप्रैल 2025 को जनपद मुख्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय परिसर से किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह चौधरी ने इस अवसर पर एक विशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर अभियान का उद्घाटन किया। इस रैली में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, आशा कार्यकत्रियों, एएनएम के साथ-साथ बाल विकास सेवा विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, नगर निगम मथुरा वृंदावन के कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी, प्रभारी जिला पंचायतीराज अधिकारी अरुण कुमार उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) श्रीमती बुद्धी मिश्रा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोपाल गर्ग, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आलोक कुमार, डॉ. अनुज चौधरी, पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. रोहिताश तेवतिया, एनोडल एनयूएएचएम डॉ. पीयूष सोनी, जिला मलेरिया अधिकारी आर.के. सिंह, नगरीय मलेरिया अधिकारी डॉ. भूदेव सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोहिताश मीना एवं शहरी क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारीगण, वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक संतोष तिवारी, मलेरिया निरीक्षक राहुल सिंह सिसौदिया, अनिल कुमार वर्मा, नितिन रस्तोगी, श्रीमती आश्रिता सिंह एवं मलेरिया कर्मचारी उपस्थित रहे।
रैली के समापन के बाद एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संचारी रोगों और हीट रिलेटेड बीमारियों से बचाव के उपायों पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद जिला मलेरिया अधिकारी ने उपस्थित सभी लोगों को संचारी रोगों से बचाव की शपथ दिलाई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुज चौधरी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत रोगों से बचाव के निम्न उपाय बताए:
क्या करें:
पानी के बर्तनों/ड्रम/टंकी आदि को ढककर रखें।
सप्ताह में एक बार पानी के बर्तनों को खाली कर लें।
यदि पानी इकट्ठा होने से बचा न जा सके तो उसमें मिट्टी का तेल या ट्रैक्टर का जलाया हुआ मोबिल डालें।
मच्छरों से बचने के लिए सोते समय मच्छर रोधी क्रीम/नीम का तेल/कड़वा तेल शरीर पर लगाएं।
सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
ऐसे कपड़े पहनें जो शरीर को पूरी तरह से ढकते हों।
बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र/स्वास्थ्य कार्यकर्ता से खून की जांच कराएं।
दवा नियमित और पूरी खाएं।
क्या न करें:
घर में और घर के आसपास टूटे बर्तन, टायर, फूलदान आदि बर्तनों में जलभराव न होने दें।
तेज बुखार उतारने के लिए एस्प्रिन या ब्रूफिन टेबलेट का इस्तेमाल न करें।