मथुरा। श्री खंडेलवाल महिला मंडल द्वारा आज गणगौर के अवसर पर सामूहिक गणगौर विसर्जन का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने अपने घरों में गणगौर की पूजा की और शाम को गणगौर को पानी पिलाकर, अपनी-अपनी गणगौर लेकर ठाकुर राधा वल्लभ मंदिर गली मेघा में एकत्र हुईं।
वहां से गाजे-बाजे के साथ नृत्य और गायन करते हुए महिलाएं स्वामी घाट पहुंचीं, जहां सभी ने पहले गणगौर का विसर्जन किया और फिर चटपटी चाट का आनंद लिया।
कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती राज खंडेलवाल ने इस अवसर पर बताया कि हमारी संस्कृति में गणगौर पूजन का विशेष महत्व है, जिसे कुंवारी बच्चियां और विवाहित महिलाएं दोनों मिलकर करती हैं। उन्होंने गणगौर पूजन विधि के बारे में भी विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर रमा खंडेलवाल, संरक्षिका रजनी खंडेलवाल, सरिता खंडेलवाल, पूजा खंडेलवाल, भावना खंडेलवाल, ममता खंडेलवाल, मौसमी खंडेलवाल, प्रीति खंडेलवाल, पल्लवी, गुंजन, प्रीति, रश्मी, ऊषा, शिल्पा सहित अन्य महिलाएं विशेष रूप से उपस्थित रहीं।