रायबरेली। जिला सहकारी बैंक लि. रायबरेली के मुख्यालय स्थित सभागार में 01 अप्रैल 2025 को आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में स्वास्थ्य राज्यमंत्री, उ.प्र. सरकार, मंयकेश्वर शरण सिंह ने किसानों को दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की समीक्षा की। यह कार्यक्रम अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत आयोजित किया गया था, जिसमें तहसील तिलोई, जनपद अमेठी के बैंक से सम्बद्ध बी-पैक्स के माध्यम से कृषकों को मिल रही सुविधाओं पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम में मंयकेश्वर शरण सिंह ने समितियों के माध्यम से अधिक से अधिक कृषक सदस्यों को लाभान्वित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसानों को केसीसी (कृषक क्रेडिट कार्ड) ऋण, खाद, बीज और अन्य उर्वरक की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, जिनका उपयोग किसानों की समृद्धि के लिए किया जा रहा है। सरकार द्वारा किसानों को सहकार से समृद्धि योजना के तहत दी जा रही सुविधाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है।
बैठक में श्रीमती अदिति सिंह, सदर विधायक, अशोक कुमार, विधायक सलोन, और विवेक विक्रम सिंह, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, रायबरेली ने अतिथियों का स्वागत किया और सम्मानित किया।
सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बृजेश विश्वकर्मा ने बताया कि बैंक से सम्बद्ध समितियों के माध्यम से कृषक सदस्यों को रूपे केसीसी ऋण कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा, सरकार द्वारा निर्धारित लिमिट के तहत किसानों को उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ केसीसी मत्स्यपालन और पशुपालन ऋण भी प्रदान किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में राघवेन्द्र प्रताप सिंह, संचालक, जिला सहकारी बैंक लि. रायबरेली, विनोद सिंह, इफको प्रबन्धक, रणन्जय सिंह, वरिष्ठ शाखा प्रबन्धक, श्याम लाल रत्नाकर, शाखा प्रबन्धक, अजय तिवारी, राघवेन्द्र सिंह, आशुतोष कुमार बिष्ट और शिवम सिंह सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » समितियों के माध्यम से अधिक से अधिक कृषक सदस्यों को लाभान्वित करें: मंयकेश्वर शरण सिंह