Thursday, April 3, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर विधायक ने स्कूल चलो एवं संचारी रोग अभियान का किया शुभारंभ

नगर विधायक ने स्कूल चलो एवं संचारी रोग अभियान का किया शुभारंभ

फिरोजाबाद। शहर में आज स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग अभियान का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर किया। “कोई न छुटे, अबकी बार शिक्षा है सबका अधिकार” के सूत्रधार के साथ स्कूल चलो अभियान की शुरुआत हुई, वहीं “स्वास्थ्य व्यवहार को आजमाना है, संचारी रोग को हराना है” के स्लोगन के साथ संचारी रोग अभियान की शुरुआत की गई।
नगर विधायक मनीष असीजा ने अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि “हमें हर बच्चे को स्कूल से जोड़ना है। मुझे इस बात की खुशी है कि प्रशासन ने स्कूलों में बच्चों के लिए फर्नीचर, बिजली, लाइब्रेरी और खेलने के लिए खेल के मैदान भी उपलब्ध कराए हैं, ताकि बच्चों की प्रतिभा को एक मंच मिल सके।” उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों की पढ़ाई के लिए स्कूलों में डिजिटल संसाधनों की उपलब्धता कराई जा रही है।शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जा रहा है, और संचारी रोग अभियान की शुरुआत आज से की गई है। विधायक ने कहा कि “हम लगातार संचारी रोगों की रोकथाम के लिए निवारक उपाय अपना रहे हैं।”
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि “हम सभी का दायित्व है कि हम इन दोनों अभियानों में आपसी समन्वय बनाकर इसे सफल बनाएं। समय के साथ परिस्थितियां बदल रही हैं और अब लोग अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय में पढ़ाना चाहते हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में एंबुलेंस की संख्या बढ़ाई जा रही है, जिससे रिस्पांस टाइम बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि “आने वाले तीन-चार महीने संचारी रोग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, इसलिए इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। शिक्षा और स्वास्थ्य सुशासन के महत्वपूर्ण आधार हैं, इसलिए हमें इस अभियान को सफल बनाना है।”
सीडीओ शत्रोहन वैश्य ने कहा कि “अब बच्चों को स्कूलों में कुर्सियां और टेबल उपलब्ध हो गए हैं, और हर गांव में पुस्तकालय का निर्माण हो रहा है, जिससे विद्यार्थियों को बाहर नहीं जाना पड़ता।”
इस अवसर पर कक्षा 1 के विद्यार्थी सानिध्य और कक्षा 6 के विद्यार्थी आस्था को नव प्रवेश दिलाया गया। इस कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. रामबदन राम, बीएसए आशीष पांडे और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।