Wednesday, April 2, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिनदहाड़े ढाई लाख की चोरी

दिनदहाड़े ढाई लाख की चोरी

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के मोहल्ला पचखुरा निवासी अब्दुल गफूर के पुत्र बदरुज्जमा ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। की दोपहर में वह अपनी मां को देखने कस्बे के मोहल्ला कटरा पूर्वी पुराने मकान गया हुआ था। दिन में करीब 2:00 बजे जब वह वापस अपने घर पर लौटा तो उसने देखा कि उसके मेन गेट कमरों व बक्से का ताला टूटा पड़ा है। और बक्से में रखे ढाई लाख रुपए गायब है।