Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दहेज उत्पीड़न के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया

दहेज उत्पीड़न के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र सविता। शिवली कोतवाली क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न के तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शिवली कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। प्रार्थिनी रेशमा पत्नी सोनू गौतम निवासी बक्सपूर्वा ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 23 अप्रैल 2017 को सोनू पुत्र रमेश से हुई थी शादी के कुछ दिन बीत जाने के बाद ही अतिरिक्त दहेज की मांग की जाने लगी थी दहेज की मांग लगातार दिन पर दिन बढ़ती जा रही थी मांग पूरी ना करने पर जान से मारने की धमकी मिल रही थी इसकी सूचना मायके वालों को पहले अवगत करा दी थी उसके कुछ दिन बाद ससुराल जन शांत रहे और उसके बाद दो लाख रुपए की मांग की जाने लगी पति सोनू, ससुर रमेश, सास प्रियंका, जेठ अमरेश, जिठानी सोनी मायके से दो लाख रुपये का लाने का दबाव बनाने लगे रुपए ना लाने पर मिट्टी का तेल डालकर जलाने का प्रयास किया। वही इस बारे में कोतवाल चंद्रशेखर दुबे ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।