Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दूसरे दिन भी अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण लगा कर प्रशासन को दी चुनौती

दूसरे दिन भी अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण लगा कर प्रशासन को दी चुनौती

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शिवली कस्बे में अतिक्रमणकारियों पर चला चाबुक के बाद भी दूसरे दिन भी अतिक्रमणकारियों ने अपना अतिक्रमण लगा प्रशासन को चुनौती दे दी है। आप को बता दे कि शिवली कोतवाली कस्बे में तहसील प्रशासन व नगर पंचायत शिवली प्रशासन ने जोर सोर से पुलिस बल के साथ जेसीबी चलवाकर अतिक्रमणकारियों को तहस नहस किया था और कई अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना भी किया गया था। लेकिन अतिक्रमणकारियों के हौशले बुलन्द है। वह किसी भी प्रकार से अतिक्रमण खाली नहीं करना चाहते। नगर पंचायत शिवली ने फरमान जारी किया था कि शिवली कस्बे में नाला पार ही रहे नाला पार कर अतिक्रमण लगाने की हिमाकत न करे। नगर पंचायत के फरमान को दरकिनार कर अतिक्रमणकारियों ने अपने पैर फिर फैलाना शुरू कर दिया। वही अधिशाषी अधिकारी एमएल गौतम ने बताया कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किये जायेंगे। यदि अतिक्रमण कारी दोबारा ऐसी हिमाकत करते है तो उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
शिवली। पूर्व नगर अध्यक्ष सहित सैकड़ों को नोटिस नगर पंचायत ने जारी कर तीन दिन की मोहलत दे दी है। तीन दिन में अतिक्रमण कारी और जमीन का अवैध कब्जा पर से अपना कब्जा नहीं हटाते है तो सख्त कार्यवाही कर खाली कराया जाएगा। नगर पंचायत ने सरकारी जमीनों की पैमाइश के लिए आवेदन किया था इस पर की गई पैमाइश पर करीब 2 बीघे सरकारी भूमि पर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन ललन बाजपेई का अवैध कब्जा बताया गया है और जमीनों पर धीरेंद्र सिंह, शिवराम, रवी भट्ट, लेखपाल रविंद्र सिंह, गोपाल शुक्ला, उमेश यादव, चंद्रभान, ओम प्रकाश, शिव बिहारी शर्मा, मेवा लाल कुशवाहा, मुन्नीलाल, सोमवती, राम कुमार गुप्ता, सुरेंद्र कुमार विश्वास, श्यामसुंदर तिवारी को नगर पंचायत ने अवैध कब्जे के मामले में नोटिस थमा दिए सभी को नोटिस देकर कब्जा हटाने की चेतावनी देकर 3 दिन में कब्जा हटाने पर नगर पंचायत शिवली प्रशासन के सहयोग से कब्जा हटाने के साथ मुकदमा दर्ज कराया जा सकता है।