Wednesday, April 2, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सोमवार को घाटमपुर व बरीपाल उपकेंद्र की बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

सोमवार को घाटमपुर व बरीपाल उपकेंद्र की बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

रेलवे ट्रैक के दोनों ओर खिंच रहे हैं विद्युत वायर
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत पारेषण खंड दितीय गोविंद नगर कानपुर द्वारा जारी एक सूचना के तहत सोमवार को घाटमपुर एवं बरीपाल विद्युत उपकेंद्र को जारी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उक्त जानकारी देते हुए विद्युत उपखंड अधिकारी घाटमपुर अंकुश पाल ने बताया कि जहांगीराबाद स्थित रेलवे ट्रैक के दोनों ओर 132 के वी स्टील टावरों के बीच वायर खींचने के चलते सोमवार को घाटमपुर क्षेत्र व बरीपाल क्षेत्र की विद्युत सप्लाई 15 जुलाई को सुबह 7:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक बाधित रहेगी।