Sunday, June 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आधा घंटे की बरसात से सुहागनगरी की सड़के हुई जलमग्न

आधा घंटे की बरसात से सुहागनगरी की सड़के हुई जलमग्न

नई आबादी और निचले इलाकों में भरा पानी, जल निकासी को दौड़ी नगर निगम की टीम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। शुक्रवार को लगभग साढ़े ग्यारह बजे से शुरू हुई बरसात ने आधा घंटे में सुहागनगरी की सड़के जलमग्न कर दी। जिससे नई आबादी और निचले इलाकों में बारिश का पानी मुसीबत बन गया। जगह-जगह जलभराव हुआ तो दुकानों में पानी घुस गया। पानी की निकासी के लिए नगर निगम की टीम दौड़ती नजर आई। कहीं ट्राली लगाकर पानी की निकासी की गई तो कहीं पर पंप मशीन से पानी निकाला जा रहा था। वहीं सड़कों पर जलभराव होने से स्कूली बच्चों के साथ आम नागरियों को गंदे पानी में से होकर गुजरना पड़ा।
शुक्रवार को करीब आधा घंटे हुई बरसात से शहर की सड़के जलमग्न हो गई। सर्विस रोड, गांधी पार्क चौराहा, आगरा गेट, नगला बरी, रामलीला चौराहा, कोटला रोड, जलेसर रोड, शिवाजी मार्ग, मथुरानगर, करबला, नई बस्ती, बोधाश्रम रोड, चंद्रवार गेट, कोटला मोहल्ला, कोहिनूर रोड, रामगढ़ सहित अन्य क्षेत्रों में जलभराव हो गया। जलभराव के बीच जहां स्कूली बच्चें हाथों में जूते मौजे लेकर जलभराव के बीच निकलने को विवश हो रहे थे। सर्वाधिक स्थति सर्विस रोड की खराब थी। आधा घंटे के बरसात के चलते करीब तीन से साढ़े तीन फिट तक पानी सर्विस रोड पर भर गया था। यह पानी दुकानों के अंदर तक घुस गया था। बरसात थमने के बाद दुकानदार दुकान के अंदर भरे पानी को निकाल रहे थे।