Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर निगम की टीम ने चलाया अतिक्रमण अभियान, खाली कराये फुटपाथ

नगर निगम की टीम ने चलाया अतिक्रमण अभियान, खाली कराये फुटपाथ

शासन के निर्देश पर अवैध रूप से विद्युत पोल पर लगे होर्डिग हटाए
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर आयुक्त विजय कुमार के निर्देशन में नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने शनिवार को शहर के ककरऊ कोठी, बंबा बाईपास रोड से बंबा चैराहा तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुछ दुकानदारों के साथ नोकझोंक भी हुई। वहीं प्रवर्तन दल के सदस्यों ने कहा कि सड़क पर किसी भी प्रकार अतिक्रमण करके व्यवसाय करोगें तो जुर्माना भरना पड़ेगा। अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वहीं टीम ने कई दुकानदारों के चालान काटकर उनकी स्वेच्छा अनुसार जुर्माना बसूला साथ ही आगे से अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी। वहीं टीम ने शनिवार को अवैध रूप से लगाए पोस्टर, बैनर और होर्डिंग के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान कोटला चैराहे से बंबा बाईपास चैराहा तक चलाया गया। टीम ने जेसीबी के द्वारा विद्युत पोल पर लगे छोटे हार्डिंग को उतारना शुरू कर दिया। टीम ने विद्युत पोलों से 3 बैनर 2 बोर्ड तथा 81 होर्डिंग भी उतरवाकर अपने कब्जे में ले लिए।
प्रवर्तन दल की टीम को अवैध निर्माण कराकर चलता मिला आरवी एस हायर सैकेडरी स्कूल
शनिवार को प्रवर्तन दल की टीम अतिक्रमण अभियान हटवा रही थी। तभी तमाम क्षेत्रीय लोगों ने टीम को बताया कि आरवी एस हायर सेकेंडरी स्कूल जो सत्य नगर न्यू बाईपास बंबा रोड पर है जो नाले के ऊपर अवैध निर्माण कराकर रोड के फुटपाथ तक बना हुआ है। वहीं लोगों ने कहा कि क्या यह शासन को दिखाई नहीं दे रहा। इस पर प्रवर्तन दल की टीम ने जनता को आश्वासन देकर निकट भविष्य में इस पर भी कार्यवाही करने की बात कही।