Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » फन एंड फेयर प्रदर्शनी से बच्चों में उत्साह

फन एंड फेयर प्रदर्शनी से बच्चों में उत्साह

झूले व वोटिंग को लेकर बच्चों में उत्साह
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के मूसा नगर रोड स्थित जनता महाविद्यालय मैदान में बीती 30 जुलाई से आयोजित फन एंड फेयर मेला एवं नुमाइस में अब स्थानीय लोगों के अलावा आसपास के गांवों के लोग भी शरीक होकर आनन्द उठा रहे हैं। कस्बा निवासी सपा नेता व पत्रकार मकसूदन यादव ने बताया की भीषण गर्मी और उमस के चलते घर में उबल रहे लोग, जनता महाविद्यालय ग्राउंड में खुली जगह पहुंचकर फन एंड फेयर मेला एवं प्रदर्शनी का आनंद ले रहे हैं। कस्बे में घूमने की जगह ना होने एवं गर्मी के मौसम में घरों में उमस झेल रहे बच्चों महिलाओं युवक-युवतियों के लिए प्रदर्शनी एक अच्छा समय पास करने का जरिया साबित हो रही है। जहां पहुंचकर बच्चे तरह-तरह के देशी-विदेशी झूलो एवं महिलाएं प्रदर्शनी में लगी दुकानों से घर गृहस्थी की सभी जरूरतों के सामान खरीद रही है। वही समय पास करने पहुंचे युवक युक्तियां व महिलाएं बच्चे खाने-पीने के स्टाल एवं मनोरंजन से भरपूर आनंद ले रहे हैं। नुमाइश आयोजकों का कहना है। की कस्बा होने के चलते एवं कारोबारों की स्थिति कमजोर होने के कारण पूरी तरह से खर्चे नहीं निकल पा रहे हैं। लेकिन आगे आने वाले समय में नुमाइश से जरूरतों को पूरा किया जाएगा। अब धीरे-धीरे प्रदर्शनी मैं लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। लोग टाइम पास करने एवं गर्मी से राहत पाने के लिए नुमाइश स्थल का सहारा ले रहे हैं।