Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अधिकारी शिकायतों का निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण, समयबद्धता के साथ करे निस्तारण: डीएम

अधिकारी शिकायतों का निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण, समयबद्धता के साथ करे निस्तारण: डीएम

डिफाल्टर की श्रेणी में आने वाले अधिकारियों पर होगी कडी कार्यवाही: राकेश कुमार सिंह
डीएम-एसपी ने तहसील सिकन्दरा में किया वृक्षारोपण, कहा शत प्रतिशत कराये वृक्षारोपण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील सिकन्दरा के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना व शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में करीब 400 शिकायतें आयी है। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि गंभीरता के साथ गुणवत्ता पूर्ण ढंग से शिकायतों का निस्तारण करायें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आईजीआरएस में लंबित डिफालटर प्रकरणों को शीघ्र ही गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण कराये। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस में डिफाल्टर की श्रेणी व लंबित शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कर ले अन्यथा कार्यवाही हेतु शासन व विभाग को लिखा जायेगा। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में से एक है। शिकायतों में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने सिकन्दरा तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी सबसे ज्यादा राजस्व विभाग, विकास, विद्युत, आवास, जल निगम, स्वास्थ्य, विभाग, पुलिस, राशन कार्ड, शिक्षा आदि विभाग की आयी शिकायतों को गंभीरता के साथ सुना व उनका गुणवत्ता के साथ समय से निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो शिकायत आपको प्राप्त कराई जा रही है, उनका निस्तारण निष्पक्ष होकर गुणवत्तापूर्ण तरीके से करते हुए संबंधित शिकायतकर्ता को अवगत भी कराएं। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में समयबद्धता का पूरा ध्यान रखा जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित है कि किसी भी कमजोर, गरीब व्यक्ति को कोई परेशान/सताये नहीं और उसकी समस्याओं को सुना जाए तथा नियमानुसार उसको न्याय दिलाया जाए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि आईजीआरएस के शिकायतों में जो विभाग डिफाल्टर की श्रेणी में है वह समय से गुणवत्ता के साथ निस्तारण कर ले नही तो उनके लिए कठोर कार्यवाही की जायेगी। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने भी फरियादियों की समस्याओं को सुना व उनका निस्तारण कराया। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस के पूर्व जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहसील परिसर में वृक्षारोपण भी किया। जिलाधिकारी ने एसडीएम व तहसीलदार को निर्देश दिये कि तहसील में अधिक से अधिक वृक्षारोपण लगाये। जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके।
इस मौके पर एसडीएम एसके यादव, सीएमओ डा0 हीरा सिंह, डीडीओ प्रद्युम कुमार यादव, डीएफओ ललित मोहन गिरी, तहसीलदार, जिला पूर्ति अधिकारी अंशिका दीक्षित, जिला पंचायत राज अधिकारी, पीओ डूडा मुकेश सिंह, ईओ देवहूती पाण्डेय, उपायुक्त उद्योग प्रिया सिंह, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल, बीडीओ राजपुर, संदलपुर, सिंचाई, जल निगम अधिकारी, लोक निर्माण, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे।