Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्वतन्त्रता दिवस भव्यता के साथ मनाने की तैयारियाँ शुरू

स्वतन्त्रता दिवस भव्यता के साथ मनाने की तैयारियाँ शुरू

सभी विभागीय अधिकारी अपने कार्यालयों को लाइट व गुब्बारों से सजाया जायेः राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के तैयारी के संबंध में बैठक लेेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी की भागीदारी कराते हुए स्वतंत्रता दिवस को गौरवशाली, ऐतिहासिक परंपरागत तरीके से मनाया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी विभागीय अधिकारी ध्वजारोण के बाद अपने अपने क्षेत्रध्कार्यालयों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी करेंगे। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी 15 अगस्त को उपस्थित रहकर ध्वजारोहण का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित व हीलाहवाली नही करेंगा तथा 14 व 15 अगस्त को सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में प्रकाश की व्यवस्था दुरस्त रखेंगे। बैठक में जिलाधिकारी ने बीएसए की अनुपस्थित पर स्पष्टीकरण के निर्देश दिये है। सभी विद्यालयों में ध्वजारोहण अच्छी जगह पर किया जाये विद्युत के तार न हो। 15 अगस्त को सभी अधिकारी व कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित होकर हर्षोउल्लास के साथ ध्वजारोहण करें, अनुपस्थित होने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी ये सुनिश्चित कर ले कि 15 अगस्त को प्रातः 8.00 बजे कलेक्ट्रेट सहित सभी सरकारी, गैर सरकार इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त को परम्परागत ढंग से सादगी के साथ मनाया जाये तथा निर्धारित समय के अनुसार झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया जाये। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज में गुलाब की पंखुड़ियाॅं बाॅंधकर फहराया जा सकता है। उन्होने विद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण हेतु नियत समय पर ध्वजारोहण करने का निर्देश दिये हैं। 15 अगस्त को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने की संबंधित अधिकारी पूरी तरह से तैयारी कर ले। 15 अगस्त को प्रातः 7 बजे कलेक्ट्रेट परिसर एवं जनपद के सभी समस्त सरकारीध्गैर सरकारी संस्थानो में देश भक्ति गीतो की रिकार्डिग,समस्त ग्राम पंचायतो नगर पंचायतो तथा ब्लाक स्तर पर विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी तथा 8 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, बच्चो को मिष्ठान वितरण तथा प्रातः 8:30 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो को माल्यार्पण तथा सम्मान भी किया जायेगा। स्वतन्त्रता दिवस पर जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा ओपन क्रासकन्ट्री दौड, 10ः30 बजे जिलाधिकारी द्वारा जिला अस्पताल व 11 बजे वृद्धा आश्रम में असहाय, गरीब, निर्बल व कुष्ठ रोगियो को फलो का वितरण किया जायेगा। उन्होने स्वतत्रता दिवस को देखते हुए अधिकारियों को चुस्त दुरुस्त रहने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों को स्वतन्त्रता संग्राम का इतिहास बताया जाये तथा अमर शहीदों के प्रेरक प्रसंगों को सुनाया जाये। उन्होने निर्देश दिया कि सभी अधिकारीध्कर्मचारी वृक्षारोपण करें तथा साथ ही स्वतन्त्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व पर एकता, आपसी भाईचारे, आपसी सद्भाव पर बल दें। इस मौके पर एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा, एडीएम वित्त एवं राजस्व साहब लाल, सीएमओ डा0 हीरा सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, डीआईओएस, सहित विद्युत अधिशाषी अधिकारी, जनपदस्तरीय अधिकारी, प्रधानाचार्य नवोदय विद्यालय व केन्द्रीय विद्यालय आदि सहित कई स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।