Sunday, March 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विभिन्न माँगो को लेकर सभासदों ने अधिशाषी अधिकारी को सौपे मांग पत्र

विभिन्न माँगो को लेकर सभासदों ने अधिशाषी अधिकारी को सौपे मांग पत्र

हाथरस। सभासद दल के बैनर तले नगर पालिका हाथरस के सभासदों ने अधिशाषी अधिकारी डॉ विवेकानंद से मुलाकात कर विभिन्न माँगो को लेकर मांग पत्र सौपे। सभासदों द्वारा सौपे गये मांग पत्रों पर तुरंत कार्यवाही करते हुए अधिसाशी अधिकारी डॉ विवेकानंद ने सम्बन्धित अनुभाग से 7 दिन में जांच कर आख्या मांगी है वही नगर पालिका के बाबूओं के पटल परिवर्तन के पत्र पर आयुक्त अलीगढ़ को जल्द रिपोर्ट भेजने का आश्वासन सभासदो को दिया है।
नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर सभासदों ने चिंता व्यक्त करते हुए अधिसाशी अधिकारी को सौपे पत्र कहा है कि वार्डों में प्रत्येक माह नाली सफाई करने के लिए 15 सफाई कर्मचारियों का गैंग आता था।गैंग के सफाई कर्मचारी वार्ड की संख्या के अनुसार ही उसी तिथि को सम्बंधित वार्ड में नालियों से सिल्ट निकालते थे लेकिन सफाई ठेकेदार द्वारा पिछले कई महीने से नाली सफाई गैंग को वार्डो में सफाई करने के लिये नही भेजा जा रहा है। सभासदों ने मांग की है कि नाली सफाई गैंग के कार्य नही करने के कारण ठेकेदार का भुगतान रोक दिया जाए। सभासदों ने मांग की है कि सफाई ठेकेदार को वार्डो की सफाई में लापरवाही पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड कर जमा की ही एफडीआर को जफ्त किया जाए।
वहीं दूसरे सौपे गए पत्र में सभासदों ने मांग की है कि नगर पालिका परिषद में कई बाबू एक ही पटल पर जमे हुए है। कुछ बाबू सम्बंधित पटल पर कार्य करने के लिए योग्यता नही रखते फिर भी पटल पर वर्षों से जमे हुए है। सभासदों ने आशंका जताई है कि वर्षो से एक ही पटल पर जमे बाबूओं से नगर पालिका में भ्रष्टाचार की आशंका है वही इन बाबूओं की कार्यप्रणाली भी ठीक नही है इसलिए ऑफिस सुपरडेन्ट सहित अन्य पटलों के बाबूओं के पटल परवर्तन किये जायें। जिससे पालिका का कार्यो को गति से ठीक प्रकार से हो सके। इस मौके पर सभासद प्रदीप शर्मा ,सभासद नारायण लाल ,सभासद निशांत उपाध्याय ,सभासद प्रमोद शर्मा सभासद राजेन्द्र गोयल ,सभासद श्री भगवान वर्मा ,सभासद प्रतिनिधि हिमांशु मिश्र ,सभासद प्रतिनिधि हरप्रसाद माहौर ,सभासद प्रतिनिधि आशीष सेंगर ,सभासद विनोद कर्दम आदि मौजूद थे।