Monday, September 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मोबाइल एप से होगी जनगणना-गौरव पांडेय

मोबाइल एप से होगी जनगणना-गौरव पांडेय

जनगणना से पूर्व दिया प्रशिक्षण
सासनी। के एल जैन इंटर कालेज में जनगणना के पूर्व प्रशिक्षण के ट्रेनिंग का कार्य प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ जनगणना निदेशक डा. गौरव पांण्डेय ने किया।
इस अवसर पर एसडीएम हरीशंकर यादव व तहसीलदार प्रवीन कुमार शर्मा, विशेष रूप से उपस्थित हुए। लखनऊ से आए जनगणना सहनिदेशक डा. पांण्डेय ने बताया कि भारत की जनगणना 2021 का कार्य दो चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण में मकान सूची एवं मकानों की गणना व एनपीआर का अद्यतन का कार्य किया जाएगा। उसके बाद जनगणना रजिस्टर अद्यतन किया जाएगा। जो वर्ष 2020 के लिए प्रीटेस्ट 6 अगस्त से 9 अगस्त तक होगा। यह पूर्वाभ्यास हाथरस जिले के चयनित क्षेत्र सासनी में किया जा रहा है। दूसरा चरण 12 अगस्त से शुरू होकर तीन सितंबर को पूरा होगा। जनगणना के इतिहास में पहली बार प्रगणकों व पर्यवेक्षकों द्वारा जनगणना के आंकड़े मोबाइल एप द्वारा एकत्रित किए जाएंगे जिसके अनुसार प्रगणक आंकड़ों को अनुसूचियां में या सीधे अपने एंड्रॉयड मोबाइल में दर्ज करेंगे। प्रगणक विशेष रूप से डिजाइन किए गए मोबाइल एप के माध्यम से आंकड़े एकत्रित कर पाएंगे। इस दौरान सहायक निदेशक, सांख्यिकी अन्वेषक प्रथमश्ज्ञिवेन्द्र सिंह, शाशिकांत यादव, जितेन्द्र श्रीवास्तव, नागेश पाठक, शिवेन्द्र सिंह, निखिल चंद्र मिश्र, आशुतोष , वाईपी वर्मा, एवं सांख्यिकी द्वितीय शैलेन्द्र सिंह, गोविंद कुमार, शशिकांत शुक्ल, अजय भारती, शैलेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य डा. दीपक जैन, अंबुज जैन, सौरभ जैन, आशीष दुबे, धर्मेन्द्र यदुवंशी, भानु प्रताप सिंह, आदि मौजूद रहे।