Monday, June 10, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नाला तोड़ने से गांव में भरा पानी

नाला तोड़ने से गांव में भरा पानी

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे से जुड़े गांव ललईपुर के सामने नेवेली कर्मियों द्वारा नाला तोड़ने से गांव की सड़कों में पानी भर गया है। जिससे ग्रामीणों व स्कूल जाने वाले बच्चों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर बसे ग्राम ललईपुर के सामने करीब ढ़ाई माह पूर्व नेवेली कंपनी कर्मियों ने पाइप लाइन डालने के दौरान गांव से निकलने वाले नाब दानों को बंद कर दिया था। कई महीनों से समस्या झेल रहे ग्रामीणों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है। ग्राम ललईपुर निवासी संजय दुबे ने बतायाकि हमारे गांव में रोड के किनारे से नेवेली बिजली पावर प्लांट के लिए पानी सप्लाई के लिए पाइप डाले जा रहे हैं। उन लोगों ने नाब दानों की नाली पूरी तरह से बंद कर दी है। नाब दानों का पानी घरों व रास्तों में भर गया है। ऐसी दशा में भीषण बदबू व मच्छर पैदा हो गए हैं। जिससे ग्रामीणों स्कूल जाने वाले बच्चों, महिलाओं सभी का रास्तों से निकलना मुश्किल हो गया है। बरसात का पानी भरने से स्थिति और भी विकराल हो गई है। जिससे गांव में मच्छर जनित बीमारियां फैल रही हैं। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार थाना दिवस तहसील दिवस व तहसील में जिम्मेदार अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ना ही कोई तहसील कर्मी गांव में झांकने ही गया। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे महिलाएं सभी परेशान हैं और शासन-प्रशासन शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही करने के लिए तैयार नहीं है। शिकायत करने वालों में मुख्य रूप से जगत नारायण अवस्थी अवधेश कुमार शर्मा राम किशन शर्मा श्री किशन शर्मा सुरेंद्र कुमार राम कुमार श्रीवास्तव विजय कुमार संजय कुमार द्विवेदी अरविंद कुमार दुबे शिवाकांत भूपेंद्र सिंह आदि लोगों ने बताया कि वह लोग कई बार लिखित रूप से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अभी तक शासन प्रशासन ने इसमें कोई संज्ञान नहीं लिया है। जिससे ग्रामीणों का जीवन दूभर हो गया है।