फिरोजाबाद। नगर निगम के वार्ड 63 लालपुर छपरिया के वांशिदे मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। वार्ड में गलिया क्षतिग्रस्त है। जिससे लोगों को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
लालपुर छपरिया निवासी फहीम कुरैशी ने कहा कि कई बार नगर आयुक्त को क्षेत्र की समस्या के संबंध में अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार को कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। क्षेत्र के लोग नरकीय जीवन जीने का मजबूर है। वार्ड में गंदगी के अंबार लगे हुए है, जलनिकासी का कोई इंतजाम नहीं है। जिससे निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट नहीं है। बुधवार को क्षेत्रीय लोगों के संग नगर विधायक मनीष असीजा से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया गया। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान कराया जायेगा। इसके बाद नगर निगम पहुंचकर सहायक नगर आयुक्त को समस्या से अवगत कराया गया। उन्होंने आश्वासन देकर समाधान कराने की बात कही है।