Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शत प्रतिशत मतदान करने की प्रेक्षक व डीएम ने की अपील

शत प्रतिशत मतदान करने की प्रेक्षक व डीएम ने की अपील

17 dio 8 copyमतदान की सभी तैयारियां पूर्ण, मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर अपने दायित्वो का करे निवर्हन: डीईओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रेक्षक सर्वश्री एनके खाखा, आरबी प्रजापति, विपिन मांझी व मधु के गर्ग, तथा निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने निर्देश दिये है कि मतदान को निष्पक्ष निर्भीक भय रहित व शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण है। मतदाता अधिक से अधिक मतदान करें। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने बताया कि मतदान को सकुशल पूर्वक सम्पन्न कराने की सभी तैयारियां पूर्ण है। 18 फरवरी को समय से पोलिंग पार्टियां रवाना हो जायेगी तथा 19 फरवरी को निर्धारित समय से मतदान भी शुरू होगा। रेण्डमाइजेशन की भी कार्यवाही पूरी हो गयी है डिस्पेच टीम व स्टोंग रूम की व्यवस्था भी सुदृढ है। निर्वाचन पूरी तरह से निष्पक्ष निर्भीक भय रहित तरीके से सम्पन्न होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह ने कहा कि 19 फरवरी को विधानसभा सामान्य निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान करना हमारा उद्देश्य ही नही, हमारा लक्ष्य भी है। निर्धारित तिथि 19 फरवरी को मतदाता मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर अपने मताधिकारी का प्रयोग कर अपने वैधानिक दायित्व का निवर्हन करे। जनपद की चारों विधानसभायें 206 अकबरपुर रनियां, 205- रसूलाबाद, 207 सिकन्दरा, 208 भोगनीपुर में 19 फरवरी को मतदान किया जाना है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि गाॅव-गाॅव, गली-गली मोहल्लो में मतदाता शिक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सभी मतदाता लोकतन्त्र को मजबूत और सुदृढ़ बनाने के लिए आगामी 19 फरवरी को होने वाले निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान करे। मतदान से देश एवं प्रदेश के विकास को नई दिशा मिलती है। एैसे पुनित कार्य में आपकी पूर्ण सहभागिता अपेक्षित हैं देश में भारतीय संविधान के अनुसार सभी नागरिक स्वतन्त्र रूप से मतदान के द्वारा उपयुक्त जन प्रतिनिधि का चुनाव करके जनहित में सरकार गठित कर विकास की धारा को नया आयाम दे सकते है। जनपद में आपके परिवार पड़ोस एवं ग्राम में निवास करने वाले सभी मतदाता आने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन का प्रयोग करते हुए प्रजातांत्रिक व्यवस्था में योगदान करे। सभी मतदान केन्द्र पर सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी, शौचालय, छाया आदि उपलब्ध रहेगी। विकलांग मतदाताओ के लिए रैम्प ट्राई साइकिल व्हील चेयर आदि की भी व्यवस्था की गई है। मतदान के दिन शान्तिप्रिय मतदान सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती केन्द्र पर उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर एडीएम प्रशासन शिव शंकर गुप्ता, सभी एसडीएम, डीआईओएस प्रेमप्रकाश मौर्या आदि भी उपस्थित थे।