Friday, April 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लावारिस मिले नवजात शिशु की हुई मौत

लावारिस मिले नवजात शिशु की हुई मौत

चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय क्षेत्र के फिरोजपुर गांव के पास सुबह मिले एक अज्ञात नवजात शिशु की इलाज के दौरान जिला संयुक्त चिकित्सालय में मौत हो गयी। इस सम्बन्ध में बताया गया कि नवजात को ग्राम प्रधान व गांव के लोगों द्वारा मंगलवार को सुबह जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां कुशल चिकित्सक के निगरानी में उसका इलाज चल रहा था। लेकिन उसे बचाया नही जा सका, और इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी। इस सम्बन्ध में बाल रोग विशेषज्ञ डा० पवन कुमार कश्यप ने बताया कि नवजात की हालत गम्भीर थी, हम लोग उसका इलाज किये, लेकिन उसकी मौत हो गयी, उन्होंने बताया कि उसको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, वेंटिलेटर लगाने से पहले ही उसकी मौत हो गयी।