Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अधिकारी स्वंय शिकायतकर्ता का फीडबैक लेकर गुणवत्तापरक निस्तारण करें-डीएम

अधिकारी स्वंय शिकायतकर्ता का फीडबैक लेकर गुणवत्तापरक निस्तारण करें-डीएम

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 169 शिकायतों में से छह का मौके पर निस्तारण
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश कुमार की अध्यक्षता में तहसील शिकोहाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम व एसपी ग्रामीण ने आये हुए फरियादिओं को एक-एक करके सुना और उनकी शिकायतों का प्रभावी निस्तारण 7 दिन के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विधायक शिकोहाबाद डा. मुकेश वर्मा ने भी जनता की समस्याएंे सुनी तथा शासन की योजनाओं के विषय में जनता को अवगत कराया तथा अधिकारियों को निर्देश दियें कि जनता को अधिक से अधिक योजनाओं से लाभान्वित करें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्यतः बिजली, अवैध कब्जे, जल भराव, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत योजना, पेंशन योजना, भूमि विवाद, पुलिस, आपूर्ति, शिक्षा, चिकित्सा आदि से सम्बंधित शिकायतें प्राप्त हुई। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 169 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 6 का मौके पर निस्तारण कराते हुए शेष शिकायतों को 7 दिन के भीतर प्रभावी निस्तारण के निर्देश के साथ सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को अंतरित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कैंप लगाकर दिव्यांगों का परीक्षण किया गया एवं मौके पर 21 दिव्यांगों को प्रमाण पत्र एवं 4 दिव्यांगों को छडी भी वितरित की गई। समाधान दिवस के दौरान विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन आदि के पात्र लाभार्थीयों के आवेदन पत्र भी भरवायंे गये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन ने विकास से सम्बन्धित तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश कुमार ने पुलिस से सम्बन्धित शिकायती पत्र पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दियें। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रताप सिंह, समाज कल्याण अधिकारी डा. प्रज्ञा शंकर, जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल, अधीक्षण अभियंता विद्युत, लोक निर्माण, सिंचाई, सहित सम्बंधित अधिकारी आदि मौजूद रहे।