Wednesday, May 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव मनाने कानपुर इस्कॉन मंदिर पहुंचे सुमेध

श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव मनाने कानपुर इस्कॉन मंदिर पहुंचे सुमेध

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। स्टार भारत का लोकप्रिय शो राधा कृष्ण राधा और कृष्ण के जीवन का महाकाव्य कहानियों पर आधारित है इस कहानियों में दोनों के प्रेम की गहराई को समझाया गया है। जिस कारण आज भी दोनों एक हैं इस कड़ी में स्टार भारत के लिए कलाकार सुमेद मुदगकर कृष्ण और मल्लिका सिंह राधा ने आज पूर्ण भाव इस्कॉन मंदिर में अपने दर्शकों को जन्माष्टमी का महत्व समझाया, हाथी उन्होंने दर्शकों को समझ राधा और कृष्ण की भव्य रासलीला भी प्रस्तुत की कृष्ण जन्माष्टमी को न केवल भारत में बल्कि अन्य देशों में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इसके ध्यान रखते हुए हमारा राधा और कृष्ण ने पुर के दर्शकों के लिए न केवल राष्ट्रीय कलाकार बल्कि कृष्ण गोपाल बनकर कृष्ण की हांडी भी तोड़ी ऐसे में कानपुर वासियों के लिए यह बहुत बड़ा अवसर रहा जहां उन्होंने रियल लाइफ राधा और कृष्ण की मुलाकात की कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण का जन्म उत्सव मनाने कानपुर इस्कॉन मंदिर पहुंचे सुमेध ने बताया कि कानपुर आना मेरे लिए बहुत उत्साह पूर्वक रहा कानपुर के स्थान मंदिर में कृष्ण भगवान की आलौकिक लीलाओं से अवगत हुआ। अपने फ्रेंड से मिलकर भी मुझे बड़ी खुशी हुई और यहां किस वाजिद खाने का तो अपना अलग ही एक अंदाज है। राधा कृष्ण शो में राधा का किरदार निभा रही मल्लिका सिंह बताती हैं मैं कानपुर वासियों से मिलकर बहुत खुश हूं यहां के लोग बहुत मिलनसार हैं मैं हमेशा से कृष्ण जन्माष्टमी पर हांडी फोड़ने वाला उत्सव देखना चाहती थी मैं इस शो में राधा का किरदार निभाकर भगवान श्री कृष्ण की भक्त बनी गई हूं।