Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसान मजदूर संगठन ने धरने के बाद सौंपा ज्ञापन

किसान मजदूर संगठन ने धरने के बाद सौंपा ज्ञापन

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। इलाके में प्राशासनिक उपेक्षा के शिकार मजलूम अन्नदाताओं की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए किसानों के संगठन राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के किसान नेता निरंजन सिंह राजपूत ने सैकङों किसानों के साथ तहसील कैंपस में धरना प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित दस सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार घाटमपुर विजय यादव को सौंपा। इस मौके पर सैकड़ों किसान निरंजन सिंह राजपूत के साथ मौजूद रहे। तहसीलदार विजय यादव व नायब तहसीलदार हरीश चंद सोनी को सौंपे ज्ञापन में किसानों ने चीनीमिल को चालू कराये जाने की मांग की साथ ही साथ निजी नलकूपों को निशुल्क बिजली मुहैया कराने की मांग की। ज्ञापन में मांग की गयी की सपा शासनकाल में अपनी मांग कर रहे किसानों पर लगाए गए विभिन्न मुकदमों को वापस कराये जाने की मांग की। साथ ही साथ संगठन ने मांग की कि लाहुरीमऊ क्षेत्र के जिन किसानों के बच्चों को कौशल विकास मिशन की ट्रेनिंग दी गयी है, उन्हें जल्द से जल्द रोजगार मुहैया कराया जाए। संगठन के प्रदेश सचिव निरंजन राजपूत ने आरोप लगाया कि पावर प्लांट में काम कर रहे मजदूरों को निर्धारित समय से अधिक काम लिया जा रहा है। मांग की गयी की जिन मजदूरों से 8 घंटे से अधिक मजदूरी कराई जा रही है, उन्हें ओवरटाइम दिलाया जाए। इस दौरान प्रमुख रूप से बाबा ज्ञान सिंह, अशोक सिंह परमार, अरविन्द सिंह, अमोल सिंह चौहान, सतेंद्र सिंह परमार, ब्रजेश सिंह बाग़ी, दयाशंकर, रमेश समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।