Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्व राजीव गाँधी जी की जयंती को सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया

स्व राजीव गाँधी जी की जयंती को सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। आज पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व राजीव गाँधी जी की जयंती को सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया। जिसके अन्तर्गत 20 से 26 अगस्त को पर्यावरण सप्ताह के रूप मे मनाते हुए आज कानपुर नगर ग्रामीण कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड ने शिवाजी चिल्ड्रन एकेडमी महाराजपुर विधानसभा के अंतर्गत जरौली के परिसर मे कार्यकर्ताओ एवं बच्चो के साथ वृक्ष लगाकर मनाया। सेवादल के स्वयंसेवको ने राजीव जी के 75 वीं जयंती पर 51 क्षायादार वृक्ष पूरे परिसर में लगाये एवं बच्चो को पर्यावरण की उपयोगिता एवं जीवन के लिये उसके महत्व की व्याख्या की कार्यक्रम का संयोजन जिला अध्यक्ष सुशील सोनी ने किया जिसमे वरिष्ठ अतिथि बंदेलखंड यंग ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष संगीत तिवारी जी को माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक ननकऊ सिंह चंदेल जी को प्रदेश अध्यक्ष जी ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया एवं कार्यक्रम की भव्यता एवं बच्चो की उपस्थित एवं उत्साहवर्धन के लिये बिस्किट टाफी का वितरण किया सेवादल यंग ब्रिगेड उपाध्यक्ष बिहारीलाल निषाद ने सूचना क्रान्ति,पंचायती राज एवं युवाओ को 18 वर्ष की आयु में मताधिकार सरीखे क्रान्तिकारी परिवर्तन लाने वाले पुरोधा राजीव जी स्मृति करते हुए उनके योगदान को विस्तृत विचार रखे बताया आज कंप्यूटर,मोबाइल,इंटरनेट जो विकास का पर्याय बन गया है जब राजीव जी उसे भारत मे ला रहे थे तो अपने को विकास पुरुष बताने वाले संघ और भाजपा सड़को पर बैलगाड़ी लेकर विरोध कर रही थी इसी से राजीव जी कि दूरदर्शीता का पता लगता है कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुशील सोनी, बिहारीलाल निषाद, राजेश शर्मा, विकास वर्मा, डॉ आर के सिंह,प्रणवीर सिंह चंदेल, रितु राज सिंह, आर एस वर्मा, अनिल सोनी, नीलम मिश्रा, रेनू सिंह, रामू सोनी आदि लोग उपास्थित रहे।