Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम-एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

डीएम-एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने जिलाकारागार माती का औचक निरीक्षण कर बैरिंगों में बंद कैदियों की स्थिति का जायजा लिया तथा उन्होंने जिला जेल अधिकारी को निर्देश दिये कि जिला जेल में प्रतिबंधित चीजों एवं साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये तथा कोई भी बंदी ज्वलनशील, मादक पदार्थ पर विशेष सर्तकता बरती जाये। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान जेल बंदियों के रहने, खाने पीने, रसोईघर और मुलाकात घर आदि की व्यवस्था देखी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला जेलर अधिकारी को निर्देश दिये कि जेल में वंदीयों के साथ सलीके से पेश आया जाये। उनसे मिलने वालों पर कडी नजर रखी जाये। बंदियों को गुणवत्तायुक्त भोजन व नाश्ता दिया जाये तथा बीमारी की अवस्था में उनका त्वरित इलाज कराना सुनिश्चित करें, उनको सभी दिशा में लाने के लिए सुधारात्मक कार्य करें। निरीक्षण के दौरान कोई प्रतिबंधित वस्तु नहीं मिला। उन्होंने निर्देश दिये कि जेल में साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान दिया जाये। इस मौके पर उप जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।