Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत बीस गाँव में कराया जायेगा विकास कार्य

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत बीस गाँव में कराया जायेगा विकास कार्य

डीएम ने बैठक कर शासन से आये कार्य योजना पर अधिनस्थों को सौंपे निर्देश
पीएमएजीवाई के तहत 6 सितंबर को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में दिया जायेगा प्रशिक्षण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत बैठक की। बैठक में चयनित जनपद के बीस गांव का सर्वेक्षण कार्य कर सम्बन्धित प्रारूप में गांव की वास्तविक स्थिति का विवरण समाज कल्याण अधिकारी (विकास) कार्यालय में भेजने के निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में अपट्रान पावरट्रानिक्स लि. गाजियाबाद संस्था द्वारा 6 सितंबर को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में 10 बजे से क्षमता सर्वधन, बीडीपी तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इस प्रशिक्षण में खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, अवर अभियंता, ग्राम प्रधान, प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, मनरेगा के रोजगार सेवक, ग्राम समिति के अनुसूचित जाति के सदस्यगण इस प्रशिक्षण में भाग लेगे। इसके उपरान्त दस बिन्दुओं पर गांवों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा। समाज कल्याण अधिकारी (विकास) संतोष पाठक ने बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना वित्तीय वर्ष 2009-10 में अस्तित्व में आयी थी जिसक गांव में 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति वाले ग्राम पंचायत को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में सम्मिलित किया गया था। इन्ही चयनित गांवों में से 20 गांवों का चयन कर 26 जनवरी 2020 तक आदर्श ग्राम घोषित किया जाना है जिसकी रूप रेखा तैयार की गयी है। मलासा विकास खण्ड के बरौर, डींघ, गिरदौ, अमरौधा विकास खण्ड के परहेरापुर, हलधरपुर, बरौली, पिलखिनी, बिरोहा, मैथा विकास खण्ड के बाघपुर, बेहटा, सरवनखेडा विकास खण्ड के जसौरा बीर सिंहपुर, जरैला, रसूलाबाद विकास खण्ड के इटैली, गहिलू, धरमूपुर, झींझक विकास खण्ड के मुडेरा किन्नर सिंह, औरंगाबादहीरामंशा, नासरखेडा, राजपुर विकास खण्ड के जमुवा, डेरापुर विकास खण्ड के मवईमुक्ता कुल 20 गांवों का चयन किया जा चुका है। इसीक्रम में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत पेयजल एवं स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण मार्ग एवं आवास, बिजली एवं स्वच्छ ईधन, कृषि पद्धतियां, वित्तीय समावेस, डिजिटलीकरण आजीविका एवं कौशल विकास बिन्दुओं पर प्रशिक्षण के उपरान्त दिये गये प्रारूप पर सत्यापन का कार्य कराया जायेगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, वित्त एवं राजस्व, सभी एसडीएम, बीडीओ, ईओ, डीडीओ, पीडी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।