Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने खिलाडियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर किया उत्साहन वर्धन

डीएम ने खिलाडियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर किया उत्साहन वर्धन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने माती स्पोर्टस स्टेडियम में तीन दिवसीय चल रहे फूटबाल, कबड्डी, हाॅकी खेल प्रतियोगिता के समापन में खिलाडियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहन वर्धन किया। उन्होंने कहा कहा कि आज पूरा देश मेजर ध्यानचन्द्र के जन्म दिवस को राष्ट्रीय खेलकूद दिवस के रुप में मनाया जा रहा है। आज ही प्रधानमंत्री जी द्वारा फिट इण्डिया मूवमेंट का भी शुभारम्भ किया जा रहा है। जिसका सीधा प्रसारण जनपद के समस्त स्कूल, कालेजों में किया जा रहा हजारो की सख्या में बच्चे व नागरिक फिट इण्डिया का सीधा प्रसारण देख रहे है।खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाये, खेले और खेलना सिखाये, खेलों से जुड़कर हम स्वस्थ भारत बनाये। आज राष्ट्रीय खेलकूद दिवस 29 अगस्त 2019 के अवसर पर माती स्पोर्टस  स्टेडियम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा मेजर ध्यानचन्द्र की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया ओर उपस्थित खिलाडियों को फिट इण्डिया शपथ दिलाई। जिलाधिकारी ने विद्यालय जवाहन नवोदय विद्यालय के हाॅकी विजय प्रथम टीम के अंश गौतम, अभय, विकास, आयुश, नीरज, सुमित, उत्कर्ष, तुसार, अंश, गोविद तथा द्वितीय विजय टीम में आदर्श श्रीवास्तव, प्रवेश कुमार, लवन शर्मा, आयुश सिंह, आदित्यकुमार, अदनान खान, मानस सिंह, निखिल कुमार विशाल गौतम रितिक, वैभव शुक्ला, रजनीकान्त, अभिलक्ष्य कुमार, फुटबाल में प्रथम विजय टीम में अरूण कुमार, अरूण राज दीक्षित, सौरभ सिंह राजावत, शैलेन्द्र कुमार, आदित्यकुमार, अदनान खान, अभिशेष कुमार, अभिनय गौतम, निखिल रावत, मनीष, कुनाल शर्मा, अनूप कुमार, कुनाल पाल, अनुराग शर्मा तथा द्वितीय टीम में आदर्श श्रीवास्तव, उदय भान, वेदाज पाण्डेय, मानसिंह, राहुल कुमार, आदर्श पाल, पियूष रंजन त्रिपाठी, रजनीकांत,लखन शर्मा, अभिनय शुक्ला, निखिल कुमार, रितिक, अभिलक्ष्य कुमार, वैभव शुक्ला, कबड्डी मंे प्रथम विजय टीम में गौरव यादव, दीपक सिंह, विवेक कुमार, सावंत यादव, सौरभ यादव, राहुल यादव, विकास कश्यप, यस सिंह राजवत, सौरभ सिंह राजवत, आशीष पाण्डेय, रिसिकेश, राघवेन्द्र सिंह, सहयोग में नीतू कटियार, माधवेन्द्र मिश्रा, आषीश पाण्डेय, पीयूष सिंह, माया कोरी, जगत सिंह, अनूप सचान को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहन वर्धन किया। जिलाधिकारी ने जिला स्पोर्ट स्टेडियम में प्रतिदिन बैडमिन्टन आदि खेल खेलने पर वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय, उप जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह आदि को भी ट्राफी देकर उत्साह वर्धन किया। जिलाक्रीडाधिकारी व उप जिलाधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी सहित सभी अधिकारियों, खिलाडियों आदि ने जिलाधिकारी को मोमेन्टों देकर सम्मान प्रकट किया। इस मौके पर जिला क्रीड़ाधिकारी प्रदीप सिंह चैहान सहित बड़ी संख्या में खिलाडी आदि उपस्थित रहे।