Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सदर विधायक व जिलाधिकारी ने हरी झंण्डी दिखाकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ

सदर विधायक व जिलाधिकारी ने हरी झंण्डी दिखाकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ

प्रदेश सरकार के जागरूकता अभियान से, नियन्त्रित हुआ है संचारी रोग: विधायक
रोगग्रस्त होने पर उपचार में देरी और लापरवाही न की जाये: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला व जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अकबरपुर सीएचसी में 2 से 30 सितंबर के मध्य चलाये जाने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हरी झंण्डी दिखांकर शुभारंभ किया तथा शपथ भी दिलायी। प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। इसी क्रम में मच्छर जनित संचारी रोगों के फैलने के दृष्टि से संवेदनशील माह सितंबर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 02 से 30 सितंबर 2019 तक प्रदेश के जनपदों में संचारी रोगों के रोकथाम, नियन्त्रण और बचाव के लिए कई विभागों के सहयोग से प्रदेश सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि इस अभियान के साथ-साथ रोग से बचाव, नियन्त्रण एवं उपचार के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए अभियान भी चलाया जाये तथा लोगों को जागरूक भी किया जाये। उन्होंने कहा कि इस अभियान में आशा, ए0एन0एम0, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा रोगों से बचाव, नियन्त्रण एवं उपचार की जानकारी घर-घर जाकर दी जाये। लोगो को बचाव के लिए जागरूक किया जाये तथा उन्हें बताया जाये रोगग्रस्त होने पर उपचार में देरी और लापरवाही न की जाये। उन्होने कहा कि संचारी रोग अभियान का व्यापक प्रचार प्रसारित करके शहरी एवं ग्रामीण जनता को दिमागी बुखार की गम्भीरता से सचेत किया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने संचारी रोगों पर नियन्त्रण के लिए सितंबर माह में अभियान चलाकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों की सफाई, ग्रामीण क्षेत्रों में झाड़ियों की कटाई, नये हैण्डपम्पों की स्थापना, पुराने खराब हैण्डपम्पों का चिन्हीकरण, सूकरपालकों का संवेदीकरण, व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण, ग्राम प्रधानों, बेसिक शिक्षा अधिकारियों, स्कूलों में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को संवेदीकरण, प्रभातफेरी और रैलियों का आयोजन कर जागरूकता लायी गयी।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश स्तर पर चलाये गये इस अभियान के फलस्वरूप जनता में जागरूकता बढ़ी और गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष इन रोगों से प्रभावित होने की संख्या में भारी कमी आयी। उन्होंने कहा कि निरन्तर चलाये जा गये अभियानों से लोगों में जागरूकता बढ़ी और प्रदेश में संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार के प्रकोप से पीड़ित होने वाले लोगों की संख्या में भारी कमी आयी है। प्रदेश में संचारी रोगों के नियन्त्रण के लिए कई गतिविधियां जारी हैं। सरकार समय-समय पर मौसम बदलने के साथ होने वाली बीमारियों के प्रति जनता को जागरूक करने और उपचार सम्बन्धी जानकारियां प्रदान करने का कार्य कर रही है। इस मौके पर सीएमओ डा0 हीरा सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आनन्द कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, डा0 जतारया, डा0 एपी वर्मा, सीएचसी प्रभारी आदि अधिकारी व चिकित्सक, आंगनबाडी कार्यकत्री, एएनएम आदि उपस्थित रहे।