Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना

नगर निगम प्रवर्तन दल ने चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर आयुक्त विजय कुमार के निर्देशानुसार सोमवार को अधिकारी प्रवर्तन दल के आदेश पर प्रवर्तन दल टीम ने गांधी पार्क से गंज मोहल्ला, शिवाजी मार्केट, बर्फ खाना चैराहा एवं सेंटर चैराहा पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान जिन दुकानदारों ने अपना सामान रोड पर लगाकर अतिक्रमण कर रखा था। उन दुकानदारों का बेंच, बोर्ड, तख्त इत्यादि सामान को जब्त कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाया। टीम ने 23 अतिक्रमण करने वालों से कुल 7100 रूपये का शमन शुल्क बसूला। प्रवर्तन दल की निगरानी में टैक्स इंस्पेक्टर राशिद अली के अलावा प्रवर्तन दल के सदस्य मौजूद रहे।