Wednesday, May 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिसावर के पट्ठे ने पंजाब के पहलवान को किया चित्तःउमड़ी भीड़

बिसावर के पट्ठे ने पंजाब के पहलवान को किया चित्तःउमड़ी भीड़

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 108 वें मेला महोत्सव का शुभारंभ होने के साथ ही मेला का मुख्य आकर्षण अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का भी शुभारंभ हो गया है और बीती रात्रि को दर्जनों कुश्तियां लड़ी गईं। जबकि दंगल में पहले ही दिन से महिला पहलवानों की कुश्तियां होने से दंगल का और ज्यादा आकर्षण बढ़ गया तथा दंगल की आखिरी कुश्ती में सादाबाद बिसावर के पहलवान ने पंजाब के पहलवान को पटखनी देकर मुकाबला जीत लिया और दंगल में रोमांच पैदा कर दिया।
लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज के 108 वें महोत्सव में भाजपा किसान मोर्चा के प्रांत उपाध्यक्ष एवं दंगल संयोजक चैधरी कप्तान सिंह ठेनुआं व सदर विधायक पुत्र एवं दंगल सहसंयोजक दिनेश माहौर (दीपू) के नेतृत्व में आयोजित विराट अखिल भारतीय कुश्ती दंगल का शुभारंभ कल देर शाम प्रदेश के पंचायती राज मंत्री एवं प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र चैधरी द्वारा विधिवत तरीके से फीता काटकर किया गया और उन्होंने पहलवानों के बीच हाथ मिलवा कर कुश्तियों का शुभारंभ कराया। इस मौके पर आयोजकों द्वारा प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र चौधरी, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य, जिलाधिकारी डा. प्रवीन कुमार लक्षकार व पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा आदि का फूलमालाओं से लादकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
दंगल में बाल पहलवानों की कुश्तियां कराने के बाद बड़े-बड़े पहलवानों के बीच कुश्तियां कराई गईं और पहले ही दिन तीन दर्जन से अधिक पहलवानों के बीच कुश्ती मुकाबले हुये। दंगल में कल पहले ही दिन महिला पहलवानों के बीच कुश्तियां कराई गई और महिला पहलवानों केी कुश्तियां बहुत ही रोमांचक रहीं। जबकि दंगल में आधी रात्रि के करीब 31 हजार रूपये इनाम की आखिरी कुश्ती सादाबाद बिसावर के पहलवान सचिन पहलवान व पंजाब के संदीप घोड़ा पहलवान के बीच हुई और काफी देर तक चले इस मुकाबले में सचिन ने पंजाब के पहलवान को चित्त कर मुकाबला जीत लिया और दंगल कमेटी द्वारा विजयी पहलवान को इनामी धनराशि व एक बुर्ज, मैडल, प्रशस्ति पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया।
दंगल की व्यवस्था में दंगल संयोजक चौधरी कप्तान सिंह ठेनुआं, सहसंयोजक दिनेश माहौर के अलावा श्वेतांक पचौरी, रामवीर सिंह भैयाजी, ज्ञानेन्द्र शर्मा एड., अनुज चौधरी, अंकित गौड़, चौधरी धर्मवीर सिंह प्रधान, लोकेन्द्र राना, अनिल शेखावत आदि जुटे हुये हैं। जबकि दंगल की बेहतरीन कामेन्ट्री जाने माने कामेन्ट्रेटर सुनील बेनवाल द्वारा की जा रही है। जो जनता को बेहद प्रभावित कर रही है।