जिलाधिकारी ने बैठक में दिये आवश्यक निर्देश
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली सभागार में निराश्रित पशुओं व अस्थायी आश्रय स्थल में रखे गये पशुओं को समय से चारा, पानी सुनिश्चित हो इस बाबत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बैठक की। बैठक में समस्त प्रभारी अधिकारी चिकित्सा व नोडल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि शासन से निराश्रित पशुओं के लिए धनराशी की कोई दिक्कत नही है पशुओं का भरण-पोषण सही ढंग से कराया जाना सुनिश्चित हो किसी पशुओं की चारा न देने व चिकित्सकीय उपचार से मौत की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही शासन स्तर से सुनिश्चित की जायेगी। पशुओं के स्वास्थ्य सही रहे, किसी प्रकार की लापरवाही उद्गोजर न हो इसके लिए जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश अधिकारियों को दी। नोडल अधिकारी प्रत्येक दो दिन के अन्तराल पर भ्रमण कर लिया करे किसी प्रकार की दिक्कत हो तो संज्ञान में अवश्य लाये ताकि समय से समस्या का समाधान सुनिश्चित हो। कहा यदि किसी आश्रय स्थल पर कीचड़ हो तो दुसरे जगह शिफ्ट कर दिया जाय। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि अपने विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अधिकारी,पशु चिकित्साधिकारी की संयुक्त टीम गाॅव में पशुपालकों से सम्पर्क कर पशुओं की सुपूदर्गी के लिए लोगों को शासन द्वारा नई योजनाओं को विस्तार से बताया जाय ताकि उनके आय में बढोत्तरी के साथ बेसहारा पशुओं का मसीहा बन सके। कहा 500 रूपया प्रति महीना प्रति पशु के भरण पोषण के लिए सीधे पशुपालकों के खाते में प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिमाह भेजी जा रही है।
समस्त पशु चिकित्साधिकारी को निदेर्शित करते हुये कहा एक सप्ताह संवेदनशील होगा। इस दौरान निचले भूमि इलाके में रहने वाले पशुओं की लगातार देखरेख में बिताये ताकि किसी प्रकार की बिमारियों से पशुओं की मौत न हो। समस्त अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि वार्ड व नगर में छुट्टा पशुओं का न रहने की प्रमाण पत्र दे उसके बाद क्रास चेकिंग कराया जायेगा। कहा कि दो शिफ्ट में बेसहारा पशुओं को पकड़कर आश्रय स्थल में पहुॅचाया जाय। बीच बाजार में दिखायी देने की शिकायत मिली तो खैर नही होगी। भरण पोषण के लिए खर्च हुये पैसों का अभिलेख का रख-रखाव वित्तीय नियमों के अनुसार हो इसके लिए सख्त निर्देश दिये। कहा किसी को दिक्कत हो जिला विकास अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर सही जानकारी प्राप्त कर ही उसको भरे।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 एके श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी बच्चा लाल, उपजिलाधिकारी चकिया व मुगलसराय, समस्त तहसीलदार, जिला पशु चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी सहित समस्त ईयो उपस्थित थे।