Tuesday, April 1, 2025
Home » मुख्य समाचार » पुरस्कार हेतु उपलब्ध कराये आवेदन 23 सितम्बर तक: संजीव कुमार

पुरस्कार हेतु उपलब्ध कराये आवेदन 23 सितम्बर तक: संजीव कुमार

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा पुरस्कार योजना संचालित है। इस योजना के अन्र्तगत विभाग की संचालित योजनाओं में वित्तपोषित एवं कार्यरत इकाईयां जो कम पूंजी निवेश पर अधिक रोजगार प्रदान कर रही है। उनको प्राथमिकता दी जायेगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि खादी तथा ग्रामोद्योग की जनपद में सभी स्थापित कार्यरत इकाईयों के पुरस्कार हेतु प्रारूप पर आवेदन-पत्र दिनांक 23 सितम्बर 2019 तक अपना आवेदन कार्यालय दिवस में समय 12ः00 बजे तक निम्न प्रारूप पर उपलब्ध कराये। उन्होने बताया कि प्रारूप में इकाई का नाम, उद्योग, बैंक, धनराशि, उत्पादन, बिक्री, रोजगार, जदूरी पर उपलब्ध करायें।