Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानमंत्री जन्मदिवस में स्वच्छता व वृक्षारोपण कर दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री जन्मदिवस में स्वच्छता व वृक्षारोपण कर दी शुभकामनाएं

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया। आज अंतिम दिन परास गांव स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में मरीजों को साफ सफाई व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। नौरंगा मंडल के सेवा सप्ताह के संयोजक वीरेंद्र त्रिवेदी ने अपने घर के अंदर और बाहर स्वच्छता रखें व जलभराव ना होने दें जिससे मलेरिया डेंगू आदि से बचा जा सके। नगर संयोजक सेवा सप्ताह उमेश द्विवेदी ने जल का दुरुपयोग होने से जलस्तर नीचे जाने। भविष्य में विश्व में जल का बहुत बड़ा संकट व उसके गंभीर परिणाम के बारे में लोगों को बता कर जागरूक किया। जिला महामंत्री किसान मोर्चा श्री कृष्ण मिश्रा, जिला महामंत्री पिछड़ा मोर्चा दिनेश यादव एवं जिला मंत्री राजेश साहू ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ओम नारायण साहू, डीएस त्रिवेदी, चिकित्सा सहायक श्रीमती रीना मिश्रा, सुनील तिवारी, महेश तिवारी, सुशील तिवारी, आलोक तिवारी, मानसिंह, बाबूजी आदित्य तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।