Tuesday, April 1, 2025
Home » मुख्य समाचार » स्वच्छ सर्वेक्षण रैली निकाल कर नगर पालिका ने किया जागरूक

स्वच्छ सर्वेक्षण रैली निकाल कर नगर पालिका ने किया जागरूक

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के तहत जन जागरूकता रैली निकालकर नगर पालिका कर्मियों ने फैलाई जागरूकता। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 अभियान के तहत नगर पालिका अधिशासी अधिकारी विवेक त्रिवेदी के नेतृत्व में कस्बे में स्कूली बच्चों के साथ जन जागरूकता रैली निकालकर स्थानीय लोगों को स्वच्छता व पालीथिन का उपयोग ना करें गंदगी ना फैलाने के लिए जागरूक किया। सफाई अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली में स्थानीय तक्षशिला एजुकेशन सेंटर के बच्चों ने हाथों में स्वच्छता के संदेश की तख्तियां लेकर मुख्य मार्गों में भ्रमण किया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी विवेक त्रिवेदी के अलावा पालिका कर्मी प्रेम सिंह दीपक अग्रवाल पिंटू दिग्विजय दीपक बदरुद्दीन एवं सदस्य अजमेरी विक्रम बबलू आदि मौजूद रहे।