Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इमरजेंसी एंबुलेंस चालक हड़ताल पर

इमरजेंसी एंबुलेंस चालक हड़ताल पर

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा 108 व 102 कर्मियों ने बकाया वेतन के भुगतान और प्रति केस पैसा दिए जाने के प्रोजेक्ट पायलेट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुये अनिश्चित कालीन हड़ताल पर गए 108 व 102 कर्मी, जिला मंडी समिति परिसर में 108 व 102 एम्बुलेंसों को खड़ा कर जीवीके कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुये जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
आपको बता दे हाथरस जिले में सरकार द्वारा जीवीके संस्था के माध्यम से मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा मोहैया कराने के लिए चलाई जा रही 108 व 102 निशुल्क एम्बुलेंस सेवा के सैकडो कर्मियों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल का एलान कर दिया और शहर में संचालित 108 व 102 की 44 एम्बुलेंसों को लेजा कर ड्राइवरों ने अलीगढ रोड स्थित मंडी समिति परिसर में खड़ा कर दिया।

https://www.youtube.com/watch?v=ddLoHoKUH9w&feature=youtu.be

अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे एम्बुलेंस कर्मियों ने बताया कि उन्हें कई माह से वेतन नहीं मिला है। इसके अलावा जीवीके अपने नए प्रोजेक्ट पायलेट के तहत कर्मियों से काम करना चाहती है। पायलेट प्रोजेक्ट लागू हो जाने के बाद एम्बुलेंस कर्मियों का मासिक मानदेय बंद हो जायेगा और पायलेट प्रोजेक्ट के तहत 108 के वाहन कर्मियों को प्रति केस सौ रुपये और 102 को प्रति केस 60 रुपये दिए जाएंगे जिसका वह विरोध कर रहे है।