Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कार्य में लापरवाही हुई तो वेतन रोकने के साथ विभागीय कार्यवाही भी होगी-जिलाधिकारी

कार्य में लापरवाही हुई तो वेतन रोकने के साथ विभागीय कार्यवाही भी होगी-जिलाधिकारी

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। तय समय में निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण होना चाहिए, इसमें कोई कोताही न बरती जाय। अन्यथा वेतन रोकने के साथ विभागीय कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित होगी। उक्त निर्देश जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक के विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान कही। बैठक के दौरान अधिशासी अभियन्ता पैकपेड, उ0प्र0 पुलिस आवास निर्माण निगम के प्रभारी परियोजना प्रबन्धक, उ0प्र0राजकीय निर्माण निगम वाराणसी, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण, क्षेत्रीय आयुवेर्दिक अधिकारी, उप निदेशक निर्माण मण्डी वाराणसी, अधिशासी अभियन्ता आवास विकास परिषद, अधिशासी अभियन्ता बन्धी प्रखण्ड द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने पर एक दिन का वेतन रोकते हुये कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये।

बैठक के दौरान सख्त निर्देश देते हुये कहा पूरी तन्मयता से कार्य करे, शासन के मंशा को साकार करने में पूरी भूमिका सहभागिता निभाये शिकायत उद्गोजर हुआ तो शासन स्तर से कार्यवाही तय होगी। निर्माणाधीन भवनों का निर्माण अत्यन्त महत्वपूर्ण है, कार्य समयसीमा में पूर्ण कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को दी। पैकपेड विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर शासन को पत्र भेजने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिये। आसरा योजना में पात्र परिवारों को आंवटित करने के निर्देश दिये। कठौरी गोशाला निर्माण कार्य मात्र 30 प्रतिशत पूर्ण होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। हिदायत देते हुये अधिकारी से कहा अधिक मजदूर लगाकर जल्द कार्य करें। जिलाधिकारी ने कठौरी व नेकनामपुर में बन रहे पशु आश्रय स्थल की हर 15 दिन पर रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश पैकपेड को दी। साथ ही गुणवत्ता में कोई कमी न हो इसके लिए सख्त निर्देश दिये। सेतु निगम द्वारा सकलड़ीहा मार्ग पर ऊपरगामी सेतु निर्माण के कार्य में धीमी प्रगति पर सेतु निगम के अधिकारी को पूरी गम्भीरता से कार्य करने की नसीहत दी। कहा शासन के मंशा के अनुसार निर्माण कार्य जल्द पूर्ण किया जाय अन्यथा विभागीय कार्यवाही के लिए तैयार रहे। वही कर्मनाशा नदी पर पुल का निर्माण, पीडब्लूडी एप्रोच रोड (सम्पर्क मार्ग) का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण किया जाय। श्री चहल ने जल निगम के अधिशासी अभियंता को सख्त निर्देशित करते हुये कहा कि पेयजल की लंम्बित परियोजनाओं को पूरी शीघ्रता के साथ मानक को देखते हुये पूर्ण करायें। पीडब्लूडी के अधिकारी द्वारा गेस्ट हाउस निर्माण कार्य में शीथिलता बरतने पर जमकर फटकार लगायी साथ ही अतिशीघ्र अधूरे कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डा0 एके श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजीव कुमार श्रीवास्तव, जिला पशु चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।